पाकिस्तान के पंजाब में गर्भवती महिला के साथ गैंगरेप, घर में घुसकर पांच लोगों ने घटना को दिया अंजाम

By एएनआई | Published: June 6, 2022 07:30 AM2022-06-06T07:30:03+5:302022-06-06T07:37:35+5:30

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गर्भवती महिला के साथ गैंगरेप का जघन्य अपराध का मामला सामने आया है। इससे पहले पिछले महीने चलती ट्रेन में भी एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था।

Pregnant woman gang raped in Pakistan Punjab province | पाकिस्तान के पंजाब में गर्भवती महिला के साथ गैंगरेप, घर में घुसकर पांच लोगों ने घटना को दिया अंजाम

पाकिस्तान में गर्भवती महिला के साथ गैंगरेप

Highlightsपाकिस्तान के पंजाब में झेलम शहर में घर में घुसकर गर्भवती महिला से गैंगरेप।दोषियों ने घर में घुसकर पहले मारपीट की गई और फिर महिला के पति को एक रस्सी से बांध दिया।पाकिस्तान में पिछले ही महीने कराची की एक महिला के साथ चलती ट्रेन में गैंगरेप का भी मामला सामने आया था।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक जघन्य वारदात का मामला सामने आया है जहां गर्भवती महिला के साथ पांच लोगों ने गैंगरेप किया। डेली पाकिस्तान अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार हथियारों के साथ पांच लोग झेलम शहर में एक महिला के घर में घुस गए और उसके साथ दुष्कर्म किया।

रिपोर्ट के अनुसार इन लोगों ने पहले मारपीट की और फिर महिला के पति को एक रस्सी से बांध दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने दोषियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार गर्भवती महिला का मेडिकल टेस्ट किया गया है और उसका ब्लड सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए लाहौर भी भेजा गया है।

इससे पहले पिछले ही महीने कराची की एक महिला के साथ चलती ट्रेन में गैंगरेप का भी मामला सामने आया था। 25 साल की महिला के साथ टिकट चेक करने वाले सहित तीन लोगों ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था। दो बच्चों की मां ये महिला कराची से मुल्तान जा रही थी। इसी दौरान उसके साथ ये वारदात हुई।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने महिला को एसी कोच में ले जाने की बात कही थी। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

पाकिस्तान की पंजाब सूचना आयोग द्वारा फरवरी में उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से पता चलता है कि प्रांत में पिछले छह महीनों के दौरान कुल 2,439 महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया और 'ऑनर किलिंग' के नाम पर 90 की हत्या की गई।

पिछले साल की 'ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2021' के अनुसार पाकिस्तान 156 देशों में से लिंग समानता सूचकांक में 153 वें स्थान पर है। पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (एचआरसीपी) की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में कम से कम 11 रेप केस रोज दर्ज किए जाते हैं। पिछले छह साल (2015-21) में पुलिस के पास 22,000 ऐसे मामले सामने आए हैं।

Web Title: Pregnant woman gang raped in Pakistan Punjab province

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे