अफगानिस्तान में सत्ता हस्तांतरण बातचीत के बिना एवं गैर समावेशी तरीके से हो रहा है : भारत

By भाषा | Updated: September 23, 2021 22:44 IST2021-09-23T22:44:35+5:302021-09-23T22:44:35+5:30

Power transfer in Afghanistan is happening without dialogue and in a non-inclusive manner: India | अफगानिस्तान में सत्ता हस्तांतरण बातचीत के बिना एवं गैर समावेशी तरीके से हो रहा है : भारत

अफगानिस्तान में सत्ता हस्तांतरण बातचीत के बिना एवं गैर समावेशी तरीके से हो रहा है : भारत

(योषिता सिंह)

न्यूयार्क, 23 सितंबर भारत ने बृहस्पतिवार को संयुक्त राष्ट्र में कहा कि अफगानिस्तान में सत्ता हस्तांतरण बातचीत के बगैर और गैर-समावेशी तरीके से हो रहा है, जिससे इसकी स्वीकार्यता पर सवाल खड़े होते हैं।

विदेश मंत्रालय में भारत की सचिव (पश्चिम) रीनत संधू ने लोकतंत्रों के समुदाय के 10 वें मंत्रालयी सम्मेलन ‘डेमोक्रेसी ऐंड रिसाइलेंस: शेयर्ड गोल्स’ में कहा कि यह जरूरी है कि अफगानिस्तान में नयी सरकार व्यापक आधार वाली और समावेशी, महिलाओं और अल्पसंख्यकों सहित अफगान समाज के सभी हिस्सों का नेतृत्व करने वाली हो।

संधू ने कहा, ‘‘पिछले महीने से हमने अफगानिस्तान में नाटकीय बदलाव देखे हैं। बातचीत के बगैर और गैर-समावेशी तरीके से सत्ता हस्तांतरण हो रहा है, जो इसकी स्वीकार्यता पर सवाल खड़े करता है। ’’

उन्होंने पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘जो आतंक का इस्तेमाल करते हैं और उसे पनाह देते हैं, लोकतांत्रिक मूल्यों या संस्थानों का सम्मान नहीं कर सकते। बहुलवाद, विविधता, मानवाधिकार तथा स्वतंत्रता उनके लिए कोई मायने नहीं रखते हैं जो आतंक और कट्टरपंथ का उपदेश देते हैं। लोकतंत्रों का समुदाय होने के तौर पर हमें अवश्य ही आतंकवाद और आतंकी गतिवधियों को अंजाम देने वालों के खिलाफ दृढ़ता से खड़ा रहना चाहिए। ’’

संधु ने इस पर जोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अवश्य याद रखना चाहिए कि लोकतांत्रिक शासन न सिर्फ राष्ट्रीय या स्थानीय स्तरों के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि समान रूप से वैश्विक मंच के लिए भी जरूरी है।’’

उन्होंने विश्व संगठन में तत्काल सुधारों की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, ‘‘हमें सुधार के साथ बहुपक्षवाद की जरूरत है जो समकालिक वास्तविकताओं को प्रदर्शित करे और आज की चुनौतियों का हल करने के लिए उपयुक्त हो। इस बदलाव की शुरूआत यहां संयुक्त राष्ट्र से होनी चाहिए।’’

संधू ने कहा कि विश्व कोविड-19 महामारी से निपटने और इससे उबरने की कोशिश कर रहा है, ऐसे में कोविड बाद की दुनिया समावेशिता, निष्पक्षता, समानता और मानवता पर आधारित वैश्वीकरण के एक नये दृष्टिकोण की मांग करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Power transfer in Afghanistan is happening without dialogue and in a non-inclusive manner: India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे