पॉर्नग्राफी वेबसाइट पॉर्नहब ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक दिलचस्प डेटा शेयर किया है। इस डेटा के मुताबिक अमेरिका की हवाई में मिसाइल अटैक की खबर झूठी निकलने के बाद उनकी वेबसाइट की ट्रैफिक 50 फीसदी बढ़ गई। लेकिन जैसे ही लोगों को दूसरे अलर्ट के जरिए पता चला कि अटैक की खबर झूठी है, लोगों ने पॉर्नहब का रुख किया। वेबसाइट की तरफ से ये भी कहा गया है कि अलर्ट का मैसेज फ्लैश होते ही वेबसाइट की ट्रैफिक माइनस 77 प्रतिशत हो गया था।
बता दें कि 14 जनवरी को अमेरिका के हवाई में मिसाइल अटैक का अलार्म बज गया था। जिसके लोगों में हड़कंप मच गया था। हालांकि बाद में अधिकारियों ने इसे अलर्ट को गलती से चला हुआ संदेश बताया। इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने इस अलार्म को एक गलती करार दिया।
स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 8 बजे सभी लोगों के मोबाइल फोन पर एक आपातकालीन अलर्ट आया। जिसमें लिखा ता- “हवाई में बैलिस्टिक मिसाइल का खतरा। सभी लोग सुरक्षित जगह ढूंढ लें ये मॉक ड्रिल नहीं है।" जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि मिसाइल अटैक के इस फर्जी अलर्ट का हवाई इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी जांच कर रही है.