पाक में पोलियो टीम की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की हत्या: अधिकारी

By भाषा | Updated: December 12, 2021 16:17 IST2021-12-12T16:17:14+5:302021-12-12T16:17:14+5:30

Policeman guarding polio team killed in Pakistan: Officials | पाक में पोलियो टीम की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की हत्या: अधिकारी

पाक में पोलियो टीम की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की हत्या: अधिकारी

पेशावर, 12 दिसंबर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पोलियो टीम की सुरक्षा में तैनात एक पुलिस कर्मी की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे दो दिन पहले इसी तरह की एक घटना में दो सैनिकों पर हमला किया गया था जिनमें से एक की मौत हो गई थी।

पुलिस ने बताया कि वारदात टांक जिले की है जहां पोलियो टीम की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल नज़ीर शाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इसे पाकिस्तानी तालिबान भी कहा जाता है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “ टीटीपी ने दक्षिण वजीरिस्तान से लगते टांक जिले के ग्रशादा गांव में टीकाकरण करने वालों पर हमले की जिम्मेदारी ली है। दहशतगर्दों की गोलीबारी में पुलिस कांस्टेबल नज़ीर शाह की मौत हो गई है। गोलीबारी में एक अन्य पुलिस कर्मी जख्मी भी हुआ है।”

टीटीपी ने बृहस्पतिवार को ऐलान किया था कि उसने सरकार के साथ एक महीने के लिए संघर्ष विराम समझौता किया है और उसके बाद से यह दूसरा हमला है।

खैबर पख्तूनख्वा में पोलियो टीम की सुरक्षा में तैनात एक सैनिक की शनिवार को हत्या कर दी गई थी जबकि दूसरा जख्मी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Policeman guarding polio team killed in Pakistan: Officials

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे