भारत में पदस्थ अपने राजनयिकों के लिए कोविड रोधी टीके भेज रहा है पोलैंड

By भाषा | Published: April 26, 2021 05:53 PM2021-04-26T17:53:40+5:302021-04-26T17:53:40+5:30

Poland is sending anti-Kovid vaccines for its diplomats posted in India | भारत में पदस्थ अपने राजनयिकों के लिए कोविड रोधी टीके भेज रहा है पोलैंड

भारत में पदस्थ अपने राजनयिकों के लिए कोविड रोधी टीके भेज रहा है पोलैंड

वारसा, 26 अप्रैल (एपी) भारत में पदस्थ अपने राजनयिकों के लिए पोलैंड इस सप्ताह कोविड-19 रोधी टीके भेज रहा है।

वहीं, पोलैंड के एक राजनयिक को रविवार को नयी दिल्ली से गंभीर स्थिति में वारसा लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके साथ उनकी बीमार गर्भवती पत्नी और चार बच्चों को भी लाया गया है।

टीकाकरण कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी माइकल ड्वोरकजिक ने सोमवार को कहा कि जो विमान परिवार को वापस लेने गया, वह भारत स्थित पोलैंड दूतावास के लिए ऑक्सीजन और संबंधित उपकरण भी ले गया तथा इसमें से कुछ आपूर्ति नयी दिल्ली में पहले ही अन्य राजनयिक मिशन के साथ साझा की जा चुकी है जहां कुछ राजनयिक बीमार हैं।

उन्होंने इन मिशन के बारे में कोई बयोरा नहीं दिया।

भारत से लाए गए राजनयिक परिवार की पहचान उजागर नहीं की गई है और उन्हें वारसा में दो कोविड उपचार अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों ने रविवार को कहा था कि इन लोगों को लाना जरूरी था क्योंकि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाना था जो भारत में संभव नहीं था।

उन्होंने कहा था कि यह जांच भी की जाएगी कि ये लोग कोरोना वायरस के किस स्वरूप से संक्रमित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Poland is sending anti-Kovid vaccines for its diplomats posted in India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे