PoK में फिर आया भूंकप, सहमकर घरों से बाहर निकले लोग, एक की मौत

By रामदीप मिश्रा | Published: October 6, 2019 05:11 PM2019-10-06T17:11:15+5:302019-10-06T17:11:15+5:30

PoK: एक बार फिर भूकंप मीरपुर में आया है। भूकंप के बाद मीरपुर में एक घर के ढह जाने से कम से कम एक व्यक्ति की जान चली गई और दो अन्य घायल हो गए।

PoK: 1 dead as 3.8 magnitude earthquake strikes Mirpur in | PoK में फिर आया भूंकप, सहमकर घरों से बाहर निकले लोग, एक की मौत

File Photo

Highlightsकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में रविवार को भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं। इस दौरान एक युवक की मौत भी होने की सूचना सामने आई है।

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में रविवार को भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं। इस दौरान एक युवक की मौत भी होने की सूचना सामने आई है। बताया जा रहा है भूंकप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.8 मापी गई है। बता दें, अभी हाल ही में पीओके में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गथे। 

मिली जानकारी के अनुसार, एक बार फिर भूकंप मीरपुर में आया है। भूकंप के बाद मीरपुर में एक घर के ढह जाने से कम से कम एक व्यक्ति की जान चली गई और दो अन्य घायल हो गए। मीरपुर और आसपास के इलाके दो या तीन सेकंड के लिए धरती कांपी और ये झटके सुबह 10:28 बजे महसूस किए गए। भूंकप की वजह से लोग सहमकर घर से बाहर निकल आए।

राहत एवं बचाव कर्मियों का कहना है कि भूकंप की वजह से एक दीवार ढह गई, जिसमें तीन लोग दब गए। इस हादसे में युवक की मौज हो गई, जबकि दो लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। 

आपको बता दें, अभी हाल ही में आए भूकंप से पीओके में कई लोगों की मौत हो गई थी और 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे। भूकंप का केन्द्र पीओके में न्यू मीरपुर के निकट स्थित था। शक्तिशाली भूकंप की वजह से सड़कें और इमारतें आदि क्षतिग्रस्त हो गई थीं और 38 लोगों की जान चली गई थी। 

पाकिस्तान भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है। इससे पहले अक्टूबर 2015 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 400 लोग मारे गए थे। इससे पहले आठ अक्टूबर 2005 को आए भूकंप में 73,000 लोग मारे गए थे। 

Web Title: PoK: 1 dead as 3.8 magnitude earthquake strikes Mirpur in

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे