फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमेनुअल मेक्रो संयुक्त राष्ट्र में बोले- पीएम मोदी ने सही बात कही थी, यह युद्ध का समय नहीं है

By भाषा | Published: September 21, 2022 08:56 AM2022-09-21T08:56:06+5:302022-09-21T09:11:35+5:30

फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मेक्रो संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र किया। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ पीएम मोदी की मुलाकात के दौरान उस बयान का जिक्र किया जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा था कि 'यह युद्ध का समय नहीं है।'

PM Narendra Modi was right this is not time for war says French President Emmanuel Macron at UN | फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमेनुअल मेक्रो संयुक्त राष्ट्र में बोले- पीएम मोदी ने सही बात कही थी, यह युद्ध का समय नहीं है

पीएम मोदी ने सही कहा था, यह युद्ध का समय नहीं है: इमेनुअल मेक्रो (फाइल फोटो)

न्यूयॉर्क: फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मेक्रो ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक सत्र में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा था कि यह युद्ध का वक्त नहीं है और उनकी यह बात एकदम सही बात थी। संयुक्त राष्ट्र महासभा के इस सत्र में दुनियाभर के नेताओं ने हिस्सा लिया।

पीएम मोदी ने हाल ही में उज्बेकिस्तान के समरकंद में हुए शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन से इतर पुतिन से मुलाकात की थी और कहा था कि ‘‘आज युद्ध का युग नहीं है।’’ इसके अलावा, मोदी कई बार पुतिन से फोन पर युद्ध के संबंध में बातचीत कर चुके हैं। इस दौरान वह लोकतंत्र, कूटनीति और बातचीत के महत्व के रेखांकित कर चुके हैं।

मेक्रो ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही कहा था कि यह युद्ध का युग नहीं है। यह पश्चिम से बदला लेने और उसे पूर्व के खिलाफ खड़ा करने का समय नहीं है। यह वक्त है कि हम सभी संप्रभु राष्ट्र हमारे समक्ष मौजूद चुनौतियों का एकजुट होकर मुकाबला करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसीलिए उत्तर और दक्षिण के बीच नए समझौतों की सख्त जरूरत है। एक ऐसा समझौता, जो खाद्यान्न, शिक्षा और जैव विविधता के क्षेत्र में हो। यह सोच को सीमित करने का नहीं, बल्कि साझा हितों के लिए खास कार्रवाई करने के वास्ते गठबंधन बनाने का है।’’

समरकंद में पुतिन ने मोदी से कहा था कि वह ‘यूक्रेन में जारी संघर्ष को लेकर अपनी स्थिति और उन चितांओ के बारे में अच्छी तरह से वाकिफ हैं, जिनके संबंध में मोदी अक्सर बात करते हैं।’ पुतिन ने कहा था, ‘‘हम इसे यथाशीघ्र रोकने की कोशिश करेंगे।’’ 

Web Title: PM Narendra Modi was right this is not time for war says French President Emmanuel Macron at UN

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे