PM Modi Ukraine Visit LIVE: यूक्रेन में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक, पीएम मोदी को विदेशी अधिकारियों ने किया नमस्कार; वीडियो वायरल
By अंजली चौहान | Updated: August 23, 2024 16:01 IST2024-08-23T15:39:18+5:302024-08-23T16:01:30+5:30
PM Modi Ukraine Visit LIVE: पीएम मोदी की कीव यात्रा उनकी मॉस्को की हाई-प्रोफाइल यात्रा के लगभग छह सप्ताह बाद हो रही है, जिसकी अमेरिका और उसके कुछ पश्चिमी सहयोगियों ने आलोचना की थी।

PM Modi Ukraine Visit LIVE: यूक्रेन में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक, पीएम मोदी को विदेशी अधिकारियों ने किया नमस्कार; वीडियो वायरल
PM Modi Ukraine Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युद्धग्रस्त यूक्रेन के दौरे पर है। वह यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे हुए हैं, जहां पोलैंड से ट्रेन का सफर तय कर पीएम पहुंचे। इस दौरान स्टेशन पर जब पीएम मोदी उतरे तो उनका भव्यता के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री के स्वागत में खड़े अधिकारियों ने भारतीय संस्कृति का परिचय देते हुए पीएम को दोनों हाथ जोड़ नमस्कार किया। यह बेहद दिलचस्प नजारा रहा, जब पीएम से सभी ने नमस्ते किया जिसके जवाब में पीएम ने सभी का अभिवादन किया।
गौरतलब है कि इस यात्रा में पीएम के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी थे। 1991 में देश के स्वतंत्र होने के बाद से यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है।
Prime Minister @narendramodi arrived at Kyiv Central Railway Station from Poland to begin his one-day visit to #Ukraine
— DD News (@DDNewslive) August 23, 2024
This is the first visit by an Indian Prime Minister to Ukraine.#PMModiInUkraine@meaindia@pmoindiapic.twitter.com/eTFwI9nnkR
कीव में पीएम मोदी और जेलेस्की ने गर्मजोशी से मुलाकात की और इस दौरान पीएम शहीद स्थल पर पहुंचे। इसके अलावा पीएम ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की। मालूम हो कि पीएम का यह दौरा युद्धग्रस्त देश के लिए काफी अहम है क्योंकि पीएम शांतिदूत बनकर पहुंचे हैं।
भारत ने अब तक रूस-यूक्रेन युद्ध में तटस्थ रुख बनाए रखा है, संघर्ष को हल करने के लिए बातचीत और कूटनीति का आह्वान किया है। मोदी सरकार ने भारत की गुटनिरपेक्षता नीति को "बहु-संरेखण" तक विस्तारित किया है, दोनों देशों के साथ स्वतंत्र रूप से बातचीत की है। पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा कि भारत रूस-यूक्रेन युद्ध को हल करने में एक आवश्यक और रचनात्मक भूमिका निभा सकता है।
पीएम मोदी के दौरे पर जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा “आज कीव में, प्रधान मंत्री @नरेंद्र मोदी और मैंने उन बच्चों की स्मृति का सम्मान किया जिनकी जान रूसी आक्रमण में ली गई थी। हर देश में बच्चे सुरक्षा में रहने के हकदार हैं।" बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के छह सप्ताह बाद शुक्रवार को कीव पहुंचे, यह उनकी यूक्रेन की पहली यात्रा है।