Russian-Ukraine War: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की से युद्ध को जल्द खत्म करने की बात दोहराई, यूरोपीय राष्ट्र में परमाणु प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पर जताई चिंता

By रुस्तम राणा | Published: October 4, 2022 08:05 PM2022-10-04T20:05:56+5:302022-10-04T20:08:44+5:30

पीएमओ ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से शत्रुता को जल्द खत्म करने और बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर चलने की जरूरत दोहराई।

PM Narendra Modi Speaks With Volodymyr Ukraine's Zelensky raised security concern of nuclear installations says PMO | Russian-Ukraine War: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की से युद्ध को जल्द खत्म करने की बात दोहराई, यूरोपीय राष्ट्र में परमाणु प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पर जताई चिंता

Russian-Ukraine War: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की से युद्ध को जल्द खत्म करने की बात दोहराई, यूरोपीय राष्ट्र में परमाणु प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पर जताई चिंता

Highlightsउन्होंने रूसी सेनाओं से जूझ रहे पूर्वी यूरोपीय राष्ट्र में परमाणु प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पर चिंता जताईमोदी ने शत्रुता को जल्द खत्म करने और कूटनीति के रास्ते पर चलने की जरूरत दोहराईपीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत यूक्रेन सहित परमाणु प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को महत्व देता है

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस और यूक्रेन के चल रहे युद्ध के बीच एकबार से फिर से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से युद्धविराम करने की बात दोहराई है। इसके साथ ही उन्होंने रूसी सेनाओं से जूझ रहे पूर्वी यूरोपीय राष्ट्र में परमाणु प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पर चिंता जताई।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, सोमवार को पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। पीएम ने जेलेंस्की से यूक्रेन में चल रहे संघर्ष पर चर्चा की। पीएमओ ने कहा, पीएम मोदी ने शत्रुता को जल्द खत्म करने और कूटनीति के रास्ते पर चलने की जरूरत दोहराई।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने जेलेंस्की के साथ बातचीत में संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतर्राष्ट्रीय कानून और सभी राज्यों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने के महत्व को भी दोहराया। पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत यूक्रेन सहित परमाणु प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को महत्व देता है। टेलीफोन बातचीत में उन्होंने रेखांकित किया कि परमाणु सुविधाओं के खतरे में सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए दूरगामी और विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं। 

Web Title: PM Narendra Modi Speaks With Volodymyr Ukraine's Zelensky raised security concern of nuclear installations says PMO

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे