काठमांडु, 12 मई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल दौरे का आज( 12 मई) अंतिम दिन है। पीएम मोदी वहां 11 मई को गए थे। प्रधानमंत्री आज सुबह-सुबह मुक्तिनाथ मंदिर में पूजा करने पहुंचे। मुक्तिनाथ मंदिर में पूजा करने से पहले पीएम मोदी ने यहां बाहर खड़े लोगों से मुलाकात की।
मंदिर के बाहर आम से जनता से मिलते वक्त पीएम मोदी ने पहले वहां सबको नमस्ते किया। इसके बाद पीएम मोदी के स्वागत में ढोल बजा रहे लोगों के साथ भी एन्जॉय किया। सिर्फ एन्जॉय ही नहीं बल्कि पीएम मोदी ने मंदिर के बाह ढोल बजाए भी। इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई से शेयर किया है। तकरीबन 10 मिनट तक जनता से मिलने के बाद वह मंदिर में दर्शन करने गए।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें