पीएम मोदी ने किया विश्व की आर्थिक शक्तियों का आह्वान, कहा- इंडिया बाहें फैलाए खड़ा है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 3, 2019 09:12 IST2019-11-03T09:07:48+5:302019-11-03T09:12:07+5:30

बैंकॉक में आयोजित आदित्य बिरला ग्रुप के गोल्ड जुबली कार्यक्रम को पीएम मोदी ने संबोधित किया।

PM Narendra Modi at Aditya Birla Group's Golden Jubilee celebrations in Bangkok | पीएम मोदी ने किया विश्व की आर्थिक शक्तियों का आह्वान, कहा- इंडिया बाहें फैलाए खड़ा है

पीएम मोदी ने किया विश्व की आर्थिक शक्तियों का आह्वान, कहा- इंडिया बाहें फैलाए खड़ा है

Highlightsहमने कराधान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम किया है। भारत में सबसे अच्छी लोक अनुकूल कर व्यवस्था है मोदी ने निवेशकों से कहा, भारत में निवेश के लिए यह सबसे बेहतर समय है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व की आर्थिक शक्तियों को भारत में निवेश का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि इंडिया बाहें फैलाए आपका इंतजार कर रहा है। वो रविवार सुबह आदित्य बिरला समूह के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की सबसे आकर्षक अर्थव्यवस्थाओं में से एक है जहां निवेश के बेहतरीन मौके हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने लालफीताशाही में काम करना बंद कर दिया है। पिछले पांच साल में हर सेक्टर में सफलता की अनेक कहानियां हैं। हम शीर्ष 10 एफडीआई देशों में हैं। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हमने 79 स्थान की छलांग लगाई है। हम पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि हमने कराधान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम किया है। भारत में सबसे अच्छी लोक अनुकूल कर व्यवस्था है। मोदी ने निवेशकों से कहा, भारत में निवेश के लिए यह सबसे बेहतर समय है। आज के भारत में परिश्रमी करदाताओं के योगदान को सराहा जाता है। एक क्षेत्र जहां हमने महत्वपूर्ण काम किया है वह है कराधान।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान निरस्त किए जाने और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने का परोक्ष जिक्र करते हुए शनिवार को यहां कहा कि भारत ने आतंकवाद एवं अलगाववाद के पीछे के एक बड़े कारण को नष्ट कर दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने थाईलैंड की राजधानी में आयोजित भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में जब कश्मीर के संबंध में बात की तो वहां मौजूद करीब 5000 लोगों ने खड़े होकर जबरदस्त तालियों से उनका अभिवादन किया। उन्होंने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि भारत ने आतंकवाद एवं अलगाववाद के बीज बोए जाने के पीछे के एक बड़े कारण से छुटकारा पाने का फैसला किया है।’’

Web Title: PM Narendra Modi at Aditya Birla Group's Golden Jubilee celebrations in Bangkok

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे