ब्राजील में प्रदर्शन पर बोले पीएम मोदी- सभी को करना चाहिए लोकतांत्रिक परंपराओं का सम्मान

By मनाली रस्तोगी | Published: January 9, 2023 10:10 AM2023-01-09T10:10:59+5:302023-01-09T10:12:20+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के समर्थकों द्वारा राजधानी ब्रासीलिया में विभिन्न स्थानों पर हंगामा किए जाने की खबरों पर सोमवार को चिंता व्यक्त की और कहा कि सभी को लोकतांत्रिक परंपराओं का सम्मान करना चाहिए।

PM Modi on Bolsonaro supporters storm govt buildings in Brazil democratic traditions must be respected by all | ब्राजील में प्रदर्शन पर बोले पीएम मोदी- सभी को करना चाहिए लोकतांत्रिक परंपराओं का सम्मान

ब्राजील में प्रदर्शन पर बोले पीएम मोदी- सभी को करना चाहिए लोकतांत्रिक परंपराओं का सम्मान

Highlightsपीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ब्रासीलिया में सरकारी संस्थानों के खिलाफ दंगे व तोड़फोड की खबरों से बहुत चिंतित हूं।उन्होंने कहा कि सभी को लोकतांत्रिक परंपराओं का सम्मान करना चाहिए।पीएम मोदी ने कहा कि हम ब्राजील के प्राधिकारियों को पूरा समर्थन देते हैं।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के समर्थकों द्वारा रविवार को सरकार के शीर्ष संस्थानों पर हमला करने और तोड़फोड़ करने के बाद ब्राजील के विरोध प्रदर्शनों की निंदा करने में विश्व नेताओं में शामिल हो गए। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "ब्रासीलिया में सरकारी संस्थानों के खिलाफ दंगे और तोड़-फोड़ की खबरों से बेहद चिंतित हूं। लोकतांत्रिक परंपराओं का सभी को सम्मान करना चाहिए।" 

उन्होंने ये कहा, "हम ब्राजील के अधिकारियों को अपना पूरा समर्थन देते हैं।" अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ब्राजील में हमले' की निंदा की। उन्होंने ट्वीट किया, "मैं ब्राजील में लोकतंत्र पर और सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण पर हमले की निंदा करता हूं। ब्राजील के लोकतांत्रिक संस्थानों को हमारा पूरा समर्थन है और ब्राजील के लोगों की इच्छा को कमजोर नहीं किया जाना चाहिए। मैं लूला के साथ काम करना जारी रखने के लिए उत्सुक हूं।"

गौरतलब है कि रविवार को बोल्सोनारो के समर्थकों ने राजधानी में उच्चतम न्यायालय, राष्ट्रपति भवन और अन्य स्थान पर धावा बोल दिया। राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा के कार्यभार संभालने के एक सप्ताह बाद बोल्सोनारो के समर्थकों ने यह हंगामा किया। बोल्सोनारो ने उनके खिलाफ आए चुनावी नतीजों को मानने से इनकार दिया था, तभी से उनके समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं। 

खबरों के मुताबिक हजारों प्रदर्शनकारियों ने अवरोधक को पार कर सुरक्षा घेरा तोड़े, छतों पर चढ़ गए, खिड़कियां तोड़ दीं और तीन इमारतों पर धावा बोला। इनमें से कई चुनाव परिणाम स्वीकार करने से इनकार करते हुए सशस्त्र बलों से इसमें हस्तक्षेप करने और बोल्सोनारो को दोबारा राष्ट्रपति बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। 

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: PM Modi on Bolsonaro supporters storm govt buildings in Brazil democratic traditions must be respected by all

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे