दुबई एक्सपो 2020 में जा सकते सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी : गोयल

By भाषा | Updated: October 2, 2021 23:41 IST2021-10-02T23:41:04+5:302021-10-02T23:41:04+5:30

PM Modi may visit Dubai Expo 2020: Goyal | दुबई एक्सपो 2020 में जा सकते सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी : गोयल

दुबई एक्सपो 2020 में जा सकते सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी : गोयल

दुबई दो अक्टूबर वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबई एक्सपो 2020 में आने का निमंत्रण स्वीकार करेंगे। यह एक्सपो एक अक्टूबर से शुरू हुआ है और छह महीने तक चलेगा।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, "मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस छह महीने की अवधि के दौरान दुबई की यात्रा के निमंत्रण को स्वीकार करेंगे, जो दोनों देशों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाएगा।"

एक्सपो 2020 दुबई में भारत का ‘‘इंडियन पवेलियन’’ कोविड के बाद की दुनिया में पांच खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए भारत के पुनरुत्थान का प्रदर्शन कर रहा है।

प्रदर्शनी के इस मंडप में न केवल जीवंत भारतीय संस्कृति और इसके विगत की झलक होगी बल्कि इसमें देश के वर्तमान में इसकी क्षमताओं और अवसरों का इस तरह प्रदर्शन किया जाएगा जिससे पता चल सके कि देश घरेलू एवं विदेशी निवेशक का वैश्विक केंद्र है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM Modi may visit Dubai Expo 2020: Goyal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे