नेपाल के विमान हादसे में 16 शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका, 72 थे सवार , प्लेन के 2 टुकड़े हुए

By अनिल शर्मा | Published: January 15, 2023 12:08 PM2023-01-15T12:08:53+5:302023-01-15T12:59:40+5:30

येती एयरलाइन्स के प्रवक्ता ने बताया है कि विमान में 68 यात्री और क्रू के 4 सदस्य सवार थे। घटनास्थल पर विमान में लगी आग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

Plane crashed carrying 72 people on the runway of the nepal airport | नेपाल के विमान हादसे में 16 शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका, 72 थे सवार , प्लेन के 2 टुकड़े हुए

फोटोः ANI

Highlightsघटनास्थल पर विमान में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।विमान में 68 यात्री और क्रू के 4 सदस्य सवार थे। फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया और बचाव कार्य जारी है।

काठमांडूः नेपाल में येती एयरलाइन्स का 72 सीटों वाला एक विमान रविवार क्रैश हो गया। यह विमान हादसा नेपाल के पोखरा इंटरनैशनल एयरपोर्ट और पुराने एयरपोर्ट के बीच रनवे पर हुआ। येती एयरलाइन्स के प्रवक्ता ने बताया है कि विमान में 68 यात्री और क्रू के 4 सदस्य सवार थे।

नेपाल आर्मी के प्रवक्ता ने कहा कि अब तक कम से कम 16 शव बरामद किए गए हैं। और शव मिलने की आशंका है। विमान रविवार सुबह 10:33 बजे काठमांडू से उड़ा था। रिपोर्ट के मुताबिक विमान पहाड़ी में जा टकराया था जिसके बाद उसमें आग लग गई। मौक पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और एंबुलेंस मौजूद हैं। बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।

घटनास्थल पर विमान में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में विमान को आग की लपटों में धूं-धूं करके जलते देखा जा सकता है।  काठमांडू पोस्ट ने यति एयरलाइंस के एक प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला के हवाले से बताया कि एटीआर 72 येति एयरलाइंस का विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विमान क्रैश की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

Web Title: Plane crashed carrying 72 people on the runway of the nepal airport

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे