पिज्जा हट के सहसंस्थापक फ्रैंक कार्नी का निधन

By भाषा | Published: December 3, 2020 09:06 AM2020-12-03T09:06:04+5:302020-12-03T09:06:04+5:30

Pizza Hut co-founder Frank Carney passed away | पिज्जा हट के सहसंस्थापक फ्रैंक कार्नी का निधन

पिज्जा हट के सहसंस्थापक फ्रैंक कार्नी का निधन

विचिटा (अमेरिका), तीन दिसंबर (एपी) अमेरिका के कंसास राज्य के विचिटा शहर में ‘पिज्जा हट’ की शुरुआत करने वाले फ्रैंक कार्नी का बुधवार को निमोनिया से निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे।

कार्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर ‘पिज्जा हट’ की शुरुआत की थी।

‘विचिटा ईगल’ अखबार की खबर के अनुसार हाल में कार्नी कोविड-19 से स्वस्थ हुए थे लेकिन लंबे समय से वह अल्जाइमर बीमारी से पीड़ित थे। उनकी पत्नी और भाई ने बताया कि तड़के करीब साढ़े चार बजे यहां आवास पर उन्होंने आखिरी सांस ली।

विचिटा स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान महज 19 साल की उम्र में ही फ्रैंक कार्नी ने अपने 26 वर्षीय भाई डैन के साथ मिलकर पिज्जा कारोबार शुरू किया था। कारोबार शुरू करने के लिए उन्होंने अपनी मां से 600 डॉलर उधार लिए थे।

कार्नी ने 1992 में विचिटा राज्य में हुए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘‘जब आप कॉलेज में पढ़ाई के दौरान कारोबार शुरू करते हैं तो आप यह नहीं सोचते हैं कि अर्थव्यवस्था कैसी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने कभी यह नहीं सोचा कि व्हाइट हाउस में कौन है या बेरोजगारी दर क्या है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक उद्यमी हमेशा यही सोचता है कि उसके उत्पाद के लिए क्या कोई बाजार है? क्या मैं इसे बेच सकता हूं?’’

वर्ष 1977 में पेप्सीको कंपनी ने पिज्जा हट को 30 करोड़ डॉलर में खरीद लिया था। बाद के साल में उन्होंने कई कारोबार में हाथ आजमाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pizza Hut co-founder Frank Carney passed away

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे