पुलिस की वर्दी में था पेशावर की मस्जिद में हुए ब्लास्ट का हमलावर, पहने हुआ था हेलमेट: पुलिस
By मनाली रस्तोगी | Published: February 2, 2023 03:12 PM2023-02-02T15:12:39+5:302023-02-02T15:14:05+5:30
पेशावर में एक उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में स्थित मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले के समय हमलावर ने पुलिस की वर्दी और हेलमेट पहन रखा था।

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
पेशावर/इस्लामाबाद: पेशावर में एक उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में स्थित मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में 101 लोग मारे गए हैं। सोमवार को दोपहर की नमाज के दौरान आगे की कतार में मौजूद तालिबान के आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया था। वहीं, अब ये जानकारी सामने आई है कि हमले के समय हमलावर ने पुलिस की वर्दी और हेलमेट पहन रखा था।
खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस प्रमुख मोअज्जम जाह अंसारी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आत्मघाती हमलावर ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी और पुलिस विस्फोट के पीछे आतंकी नेटवर्क का पता लगा रही है। उन्होंने ये भी कहा कि ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसकी जांच नहीं की क्योंकि वह पुलिस की वर्दी में था...यह सुरक्षा में चूक थी। उन्होंने ये भी कहा कि हमलावर ने अकेले हमले की योजना नहीं बनाई थी।
अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि शहर के सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में से एक में एक बड़ा उल्लंघन कैसे हो सकता है, जिसमें खुफिया और आतंकवाद विरोधी ब्यूरो हैं और क्षेत्रीय सचिवालय के बगल में है। यह कई वर्षों में पाकिस्तान का सबसे घातक हमला है और 2021 में काबुल में अफगान तालिबान के अधिग्रहण के बाद इस क्षेत्र में हिंसा शुरू होने के बाद से सबसे खराब हमला है।
शहर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को नाम न छापने की शर्त पर एएफपी को बताया कि अधिकारी इस संभावना की भी जांच कर रहे हैं कि परिसर के अंदर के लोगों ने हमले को समन्वित करने में मदद की।
उन्होंने एएफपी को बताया, "हमने पुलिस लाइन (मुख्यालय) से लोगों को हिरासत में लिया है ताकि इसकी तह तक जाया जा सके कि विस्फोटक पदार्थ अंदर कैसे आया और यह देखने के लिए कि क्या कोई पुलिस अधिकारी भी हमले में शामिल था।" पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले के बारे में पूछताछ के लिए कम से कम 23 लोगों को हिरासत में लिया गया है।