कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर घर में ही रहें लोग: श्रीलंका सरकार

By भाषा | Updated: August 7, 2021 22:04 IST2021-08-07T22:04:28+5:302021-08-07T22:04:28+5:30

People should stay at home in view of increasing cases of Kovid-19: Government of Sri Lanka | कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर घर में ही रहें लोग: श्रीलंका सरकार

कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर घर में ही रहें लोग: श्रीलंका सरकार

कोलंबो, सात अगस्त श्रीलंका सरकार ने देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप के मद्देनजर देशवासियों से शनिवार को कहा कि वे इस संक्रमण को रोकने के लिए घरों के भीतर ही रहें।

कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण शनिवार को श्रीलंका में 5,000वें व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद देशवासियों को सचेत किया गया। देश में हालिया सप्ताह में संक्रमण के मामलों और मृतक संख्या में तेज बढ़ोतरी हुई है।

सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘कई अन्य देशों की तरह श्रीलंका में भी कोरोना वायरस का अत्यधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप तेजी से फैल रहा है। संक्रमित होने का खतरा हर व्यक्ति पर है।’’

बयान में कहा गया कि डेल्टा स्वरूप से संक्रमित लोगों में से करीब 1.5 प्रतिशत की मौत होने की आशंका है। संक्रमितों में से बड़ी संख्या में लोगों को आईसीयू में भर्ती होना पड़ सकता है।

हर रोज रिकॉर्ड संख्या में लोगों की मौत होने के बावजूद सरकार ने शुक्रवार को लॉकडाउन लगाने से इनकार कर दिया, लेकिन मई की शुरुआत से लागू यात्रा प्रतिबंध जारी रहेंगे। श्रीलंका में अप्रैल के मध्य में संक्रमण की तीसरी लहर आई थी। देश में संक्रमण के तीन लाख से अधिक मामले सामने आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People should stay at home in view of increasing cases of Kovid-19: Government of Sri Lanka

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे