सैन फ्रांसिस्को में खालिस्तानियों के खिलाफ भारतीय समुदाय की शांति रैली, हाथों में तिरंगा लेकर 'भारत माता की जय' के लगे नारे

By अंजली चौहान | Published: March 25, 2023 10:57 AM2023-03-25T10:57:40+5:302023-03-25T11:17:34+5:30

भारतीय समुदाय के द्वारा की जा रही शांति रैली के दौरान वहां खालिस्तानी समर्थक भी दिखाई दिए जो खालिस्तानी झंडा लेकर भारतीय वाणिज्य के बाहर थे।

Peace rally of Indian community against Khalistanis in San Francisco slogans of Bharat Mata Ki Jai with tricolor in hands | सैन फ्रांसिस्को में खालिस्तानियों के खिलाफ भारतीय समुदाय की शांति रैली, हाथों में तिरंगा लेकर 'भारत माता की जय' के लगे नारे

(photo credit: ANI twitter)

Highlightsभारतीय समुदाय ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास के सामने की शांति रैली शांति रैली में भारतीयों ने वंदे मातरम के नारे लगाए और तिरंगा फहराया खालिस्तानी समर्थकों द्वारा भारतीय दूतावास पर हमले के विरोध में शांति रैली की गई

सैन फ्रांसिस्को: भारत में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के खिलाफ हो रही कार्रवाई को लेकर विदेशों में भारतीय वाणिज्य दूतावास में हंगामा करने का मामला तेज हो गया है।

खालिस्तानी समर्थकों ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में तोड़फोड़ किए जाने की घटना के कुछ दिनों बाद ही भारतीय समुदाय के लोगों ने कार्यलय के बाहर इकट्ठा होकर भारत के समर्थन में शांति रैली की है।

विदेशों में भारतीय नागरिकों ने एकजुट होकर कार्यलय के बाहर तिरंगा लहराया और डोल की थाप पर थिरकते हुए 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। इस दौरान पूरे क्षेत्र में 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारों की गूंज सुनाई दी। 

भारत की एकता के समर्थन के रूप में सैन फ्रांसिस्को में अपने वाणिज्य दूतावास के बाहर शांति रैली के लिए प्रवासी भारतीयों की भारी भीड़ जमा हुई। खालिस्तानी समर्थकों की आलोचना करते हुए भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने 'वंदे मातरम' और अन्य नारे लगाए और तिरंगे और अमेरिकी झंडों को लेकर नाचते दिखें।

इस दौरान स्थानीय पुलिस ने लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। दरअसल, भारतीय समुदाय के द्वारा की जा रही शांति रैली के दौरान वहां खालिस्तानी समर्थक भी दिखाई दिए जो खालिस्तानी झंडा लेकर भारतीय वाणिज्य के बाहर थे।

एक ओर भारतीय समुदाय के लोग दूसरी तरफ खालिस्तानी समर्थक लोगों के होने से वहां सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी की गई थी। 

भारतीय दूतावास पर खालिस्तानी समर्थकों ने तिरंगे का किया अपमान 

जानकारी के मुताबिक, बीते रविवार को 19 मार्च को खालिस्तानी समर्थकों द्वारा भारतीय वाणिज्य दूतावास की इमारत पर हंगामा किया गया था। इस दौरान समर्थक खालिस्तानी झंडों के साथ पहुंचे और उन्होंने तिरंगे को हटाकर खालिस्तानी झंडा वहां फहरा दिया।

हालांकि, भारतीय अधिकारियों ने फौरन झंडे को हटा कर तिरंगा फहराया। मगर इस घटना के सामने आने के बाद विदेश में रह रहे भारतीय के अलावा अन्य लोगों ने भी इसकी कड़ी आलोचना करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

इसके कारण ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग में खालिस्तान समर्थकों द्वारा तिरंगे को गिराए जाने के खिलाफ लंदन में भारतीय प्रवासियों ने मंगलवार को कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर कार्यालय के बाहर एकत्र होकर कड़ा विरोध दर्ज कराया था। 

Web Title: Peace rally of Indian community against Khalistanis in San Francisco slogans of Bharat Mata Ki Jai with tricolor in hands

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे