तुर्की में यात्री बस पलटी, 14 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: August 8, 2021 13:47 IST2021-08-08T13:47:13+5:302021-08-08T13:47:13+5:30

तुर्की में यात्री बस पलटी, 14 लोगों की मौत
इस्तांबुल, आठ अगस्त (एपी) पश्चिमी तुर्की में एक राजमार्ग पर रविवार को यात्री बस के पलट जाने से उसमें सवार 14 लोगों की मौत हो गई।
बलीकेसिर प्रांत के गवर्नर कार्यालय ने बताया कि दुर्घटना में 18 लोग जख्मी भी हुए हैं जिनका पांच अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसने बताया कि हादसा स्थानीय समयनुसार सुबह चार बजकर 40 मिनट पर हुआ।
कार्यालय ने बताया कि आपात सेवा के कर्मी मौके पर पहुंचे, जहां 11 लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि तीन अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा। घटना की और जानकारी तत्काल उपलब्ध नहीं हो सकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।