Paris Olympics 2024: 2008 कांस्य को स्वर्ण में बदला, जोकोविच ने अल्काराज से लिया बदला, पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 4, 2024 09:16 PM2024-08-04T21:16:30+5:302024-08-04T21:17:24+5:30

Men's Tennis Singles Final Paris Olympics 2024: नोवाक जोकोविच इसके अलावा पुरुष और महिला दोनों वर्ग में सबसे अधिक हफ्तों तक नंबर एक रैंकिंग पर काबिज रहने वाले खिलाड़ी हैं।

Paris Olympics  live update 2008 Bronze medal converted into gold 2024 Novak Djokovic takes revenge Carlos Alcaraz wins first Olympic gold medal | Paris Olympics 2024: 2008 कांस्य को स्वर्ण में बदला, जोकोविच ने अल्काराज से लिया बदला, पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता

file photo

Highlightsअपने 24 ग्रैंडस्लैम खिताब में एक और उपलब्धि जोड़ दी। 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था।2012 में लंदन में एंडी मरे और तीन साल पहले तोक्यो में एलेक्जेंडर ज्वेरेव से हार गए थे।

Men's Tennis Singles Final Paris Olympics 2024: दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रविवार को पुरुष टेनिस एकल फाइनल में कार्लोस अल्काराज को सीधे सेट में हराकर अपना पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता। सैंतीस साल के सर्बिया के जोकोविच ने स्पेन के अल्काराज के खिलाफ 7-6, 7-6 से जीत दर्ज की और अपने 24 ग्रैंडस्लैम खिताब में एक और उपलब्धि जोड़ दी। जोकोविच इसके अलावा पुरुष और महिला दोनों वर्ग में सबसे अधिक हफ्तों तक नंबर एक रैंकिंग पर काबिज रहने वाले खिलाड़ी हैं।

जोकोविच ने इससे पहले 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। मौजूदा खेलों में सेमीफाइनल में इटली के कांस्य पदक विजेता लोरेंजो मुसेटी के खिलाफ जीत से पहले जोकोविच ने अपने तीनों ओलंपिक सेमीफाइनल गंवाए थे। जोकोविच 2008 में बीजिंग में रफेल नडाल, 2012 में लंदन में एंडी मरे और तीन साल पहले तोक्यो में एलेक्जेंडर ज्वेरेव से हार गए थे।

इन सभी ने बाद में स्वर्ण पदक जीता। जोकोविच 1908 के बाद से टेनिस में एकल स्वर्ण जीतने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं और उन्होंने स्पेन के 21 वर्षीय अल्काराज को सबसे कम उम्र का स्वर्ण पदक विजेता बनने से रोक दिया।

Web Title: Paris Olympics  live update 2008 Bronze medal converted into gold 2024 Novak Djokovic takes revenge Carlos Alcaraz wins first Olympic gold medal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे