पेरिस जलवायु समझौते के पांच साल पूरे, वैश्विक नेता डिजिटल माध्यम से मिलेंगे

By भाषा | Updated: December 12, 2020 17:33 IST2020-12-12T17:33:49+5:302020-12-12T17:33:49+5:30

Paris climate agreement completes five years, global leaders will meet via digital | पेरिस जलवायु समझौते के पांच साल पूरे, वैश्विक नेता डिजिटल माध्यम से मिलेंगे

पेरिस जलवायु समझौते के पांच साल पूरे, वैश्विक नेता डिजिटल माध्यम से मिलेंगे

पेरिस, 12 दिसंबर (एपी) फ्रांस की राजधानी पेरिस में जलवायु को लेकर हुए समझौते की पांचवी वर्षगांठ के मौके पर शनिवार को विश्व के नेता डिजिटल माध्यम से मिलेंगे।

इस समझौते का लक्ष्य वैश्विक तापमान को बढ़ने से रोकना है जिसके मानवजाति के लिए विशानकारी परिणाम हो सकते हैं।

कार्यक्रम की मेजबानी फ्रांस, ब्रिटेन, इटली, चिली और संयुक्त राष्ट्र कर रहे हैं, जिसमें 70 से अधिक देशों के राष्ट्र प्रमुख हिस्सा लेंगे और ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन को कम करने के लिए अपने प्रयासों को तेज़ करने का संकल्प लेंगे।

ग्रीनहाउस गैस ग्लोबल वार्मिंग को बढ़ाती हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से रखी गई प्रतिबद्धताओं ने जलवायु परिवर्तन पर दीर्घकालिक दृष्टिकोण में सुधार किया है।

मगर एमेजन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के जंगलों में आग लगना, बांग्लादेश एवं पूर्वी अफ्रीका में बाढ़ आना तथा आर्कटिक में रिकार्ड तापमान पूर्व औद्योगिक काल से तापमान के 1.2 डिग्री सेल्सियस बढ़ने के प्रभाव को रेखांकित करता है।

पेरिस समझौते का लक्ष्य इस सदी के अंत तक ग्लोबल वार्मिंग को दो डिग्री सिल्सियस के अंदर रोकना है, आदर्श रूप से 1.5 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा न हो।

अमेरिका, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासन काल में पेरिस समझौते से अलग हो गया था। वह इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेगा। मगर अमेरिका के कई गवर्नर और कारोबारी नेता जैसे एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कूक, कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Paris climate agreement completes five years, global leaders will meet via digital

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे