भ्रष्टाचार के जुर्म में जेल में बंद दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्यून को क्षमादान
By भाषा | Updated: December 24, 2021 10:33 IST2021-12-24T10:33:25+5:302021-12-24T10:33:25+5:30

भ्रष्टाचार के जुर्म में जेल में बंद दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्यून को क्षमादान
सियोल, 24 दिसंबर (एपी) दक्षिण कोरिया की सरकार ने कहा है कि वह भ्रष्टाचार और अन्य अपराधों के जुर्म में जेल में बंद पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्यून हे को विशेष क्षमादान देगा।
न्याय मंत्रालय ने शुक्रवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि पार्क को क्षमादान देने का मकसद अतीत की खाइयों को पाटना और कोरोना वायरस संक्रमण के मुश्किल वक्त में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है।
मंत्रालय ने कहा कि 69 वर्षीय पार्क उन 3,094 लोगों में शामिल हैं जिन्हें 31 दिसंबर को क्षमादान दिया जाना है।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘हमें अतीत की पीड़ाओं को भूलकर एक नए युग की शुरुआत करनी चाहिए। अतीत में ही उलझे रहकर एक-दूसरे के खिलाफ लड़ने के बजाय देश के भविष्य के लिए अपनी पूरी क्षमता को साथ मिल कर सही दिशा में लगाने का समय आ गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्यून के मामले में, हमने इस तथ्य पर विचार किया कि लगभग पांच साल जेल में रहने के कारण उनका स्वास्थ्य काफी खराब हो गया है।’’
गौरतलब है कि भ्रष्टाचार के मामले में पार्क के खिलाफ कई महीनों तक देश में प्रदर्शन हुए थे और इसके बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था। पूर्व राष्ट्रपति को 2017 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जनवरी 2021 में देश के उच्चतम न्यायालय ने पूर्व राष्ट्रपति की 20 साल की सजा को बरकरार रखने का फैसला सुनाया था।
पार्क, दिवंगत राष्ट्रपति पार्क चुंग ही की बेटी हैं और वह देश की पहली महिला राष्ट्रपति थीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।