पंजशीर में तालिबान के करीब 600 लड़ाके ढेर, 1000 ने टेके घुटने, खूनी लड़ाई तेज, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 5, 2021 11:44 AM2021-09-05T11:44:49+5:302021-09-05T11:46:25+5:30

रेजिस्टेंस फोर्सेस के प्रवक्ता फहीम दास्ती ने ट्विटर पर कहा, "पंजशीर के विभिन्न जिलों में लगभग 600 तालिबान का सफाया कर दिया गया है। 1,000 से अधिक तालिबानियों को पकड़ लिया गया है या उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है।"

panjshir valley Nearly 600 from Taliban killed over 1000 captured claim resistance forces afghanistan | पंजशीर में तालिबान के करीब 600 लड़ाके ढेर, 1000 ने टेके घुटने, खूनी लड़ाई तेज, देखें वीडियो

पंजशीर में तालिबान के करीब 600 लड़ाके ढेर, 1000 ने टेके घुटने, खूनी लड़ाई तेज, देखें वीडियो

Highlightsपंजशीर प्रतिरोध बलों के खिलाफ तालिबान का आक्रमण धीमा हो गया है।अफगान महिलाओं द्वारा राजधानी में निकाला जा रहा विरोध मार्च अचानक से रोक दिया गया।काबुल में पिछले कुछ दिन में दूसरी बार महिलाओं के मार्च की शांतिपूर्ण तरीके से शुरुआत हुई थी।

काबुलः अफगानिस्तान के पूर्वोत्तर प्रांत पंजशीर में लगभग 600 तालिबान मारे गए हैं। अफगान रेजिस्टेंस फोर्सेस ने दावा किया है।

रेजिस्टेंस फोर्सेस के प्रवक्ता फहीम दास्ती ने ट्विटर पर कहा, "पंजशीर के विभिन्न जिलों में लगभग 600 तालिबान का सफाया कर दिया गया है। 1,000 से अधिक तालिबानियों को पकड़ लिया गया है या उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है।" इस बीच, क्षेत्र में बारूदी सुरंगों की मौजूदगी के कारण पंजशीर प्रतिरोध बलों के खिलाफ तालिबान का आक्रमण धीमा हो गया है।

अल जज़ीरा ने बताया कि तालिबान के एक सूत्र ने कहा कि पंजशीर में लड़ाई जारी है, लेकिन राजधानी बाजारक और प्रांतीय गवर्नर के परिसर की ओर जाने वाली बारूदी सुरंगों की वजह से आगे बढ़ना धीमा हो गया था। स्पुतनिक ने अफगान रेसिस्टेंस बलों के हवाले से यह बात कही।

तालिबान ने काबुल में महिलाओं के प्रदर्शन को रोका

तालिबान के विशेष बलों ने हवा में गोलीबारी की जिससे नये शासकों से समान अधिकारों की मांग कर रहीं अफगान महिलाओं द्वारा राजधानी में निकाला जा रहा विरोध मार्च अचानक से रोक दिया गया। तालिबान लड़ाकों ने पिछले महीने अफगानिस्तान के अधिकतर हिस्से पर कब्जा कर लिया था और उन्होंने 20 साल तक संघर्ष के बाद अमेरिकी बलों की यहां से पूरी तरह वापसी का जश्न मनाया। काबुल में पिछले कुछ दिन में दूसरी बार महिलाओं के मार्च की शांतिपूर्ण तरीके से शुरुआत हुई थी।

प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति पैलेस की ओर मार्च करने से पहले अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के बाहर उन अफगान जवानों को श्रद्धांजलि दी जो तालिबान से लड़ते हुए मारे गये। प्रदर्शनकारी मरियम नैबी ने कहा, ‘‘हम यहां अफगानिस्तान में मानवाधिकार हासिल करने आये हैं। मैं अपने वतन से मुहब्बत करती हूं। मैं हमेशा यहीं रहूंगी।’’

जैसे ही प्रदर्शनकारी महिलाएं राष्ट्रपति पैलेस तक पहुंचीं, एक दर्जन तालिबान लड़ाके भीड़ में घुस आए और हवा में गोलीबारी करने लगे जिससे महिलाओं में अफरा-तफरी मच गयी। कबीरी नाम की महिला ने बताया कि तालिबान लड़ाकों ने आंसूगैस के गोले भी छोड़े।

तालिबान ने 1996 से 2001 तक अपने पिछले शासन की तुलना में इस बार अधिक नरम इस्लामी शासन और समावेशी सरकार का वादा किया है। लेकिन अधिकतर अफगानों, खासकर महिलाओं को इस बात का संशय और आशंका है कि पिछले दो दशक में उन्हें जो हक मिले हैं, वे खत्म हो जाएंगे। 

Web Title: panjshir valley Nearly 600 from Taliban killed over 1000 captured claim resistance forces afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे