जूलियन असांजे की रिहाई के लिए ऑनलाइन मुहिम, पामेला एंडरसन ने भी दिया अपना समर्थन

By विनीत कुमार | Published: November 11, 2019 03:10 PM2019-11-11T15:10:10+5:302019-11-11T15:10:10+5:30

पामेला एंडरसन ने चेंज डॉट ओआरजी पर जारी मुहिम को अपना समर्थन दिया है। इस मुहिम के तहत मांग की जा रही है कि जूलियन असांजे को आजाद किया जाए और साथ ही उन्हें अमेरिका प्रत्यर्पित नहीं किया जाए।

Pamela Anderson sign online petition to free Julian Assange and to stop the USA Extradition | जूलियन असांजे की रिहाई के लिए ऑनलाइन मुहिम, पामेला एंडरसन ने भी दिया अपना समर्थन

जूलियन असांजे की रिहाई के लिए ऑनलाइन मुहिम (फाइल फोटो)

Highlightsविकीलिक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के समर्थन में ऑनलाइन मुहिमपामेला एंडरसन ने भी दिया मुहिम का साथ, पहले भी एंडरसन असांजे से मिलती रही हैं

ब्रिटिश जेल में बंद विकिलिक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को स्थानीय अधिकारियों द्वारा अमेरिका प्रत्यर्पित किये जाने की कोशिशों के खिलाफ जारी ऑनलाइन मुहिम में ‘बेवॉच’ से चर्चित हुईं एक्ट्रेस और पशु अधिकारों के लिए काम करने वालीं पामेला एंडरसन भी जुड़ गई हैं।

पामेला एंडरसन ने चेंज डॉट ओआरजी पर जारी मुहिम को अपना समर्थन दिया है। इस मुहिम के तहत मांग की जा रही है कि इससे पहले कि बहुत देर हो जाए जूलियन असांजे को आजाद किया जाए और साथ ही उन्हें अमेरिका प्रत्यर्पित नहीं किया जाए।

पामेल एंडरसन पहले भी जूलियन असांजे को अपना समर्थन देती रही हैं। कुछ महीनों पहले भी एंडरसन ने लंदन की बेलमार्स जेल में जाकर असांजे से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद बेहद भावुक दिख रहीं अदाकारा ने तब कहा था कि असांजे की जान को खतरा है। एंडरसन ने कहा कि असांजे को देखना और उनसे मिलने के लिए जेल के भीतर जाना बहुत असहनीय रहा। 

यही नहीं, इक्वाडोर दूतावास के भीतर जब असांजे ने शरण ले रखी थी, उस समय भी एंडरसन कई बार उनसे मिलने के लिए गयी थीं। जूलियन असांजे के समर्थन में चल रही मुहिम में मांग की गई है कि वे ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं और इसलिए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री या विदेश मंत्री को आगे आकर उनकी रिहाई के लिए प्रयास करना चाहिए। 

इसी साल असांजे हुए थे गिरफ्तार

जूलियन असांजे को सात साल के बाद लंदन स्थित इक्वाडोर दूतावास से इसी साल अप्रैल में गिरफ्तार कर लिया गया था। दक्षिण अमेरिकी देश ने असांजे को दी गई शरण को वापस ले लिया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 

ऑस्ट्रेलिया में जन्में 47 वर्षीय असांजे लगभगत सात वर्षों से लंदन में स्थित इक्वाडोर दूतावास में रह रहे थे। ब्रिटेन की एक द्वारा 29 जून 2012 को एक वारंट जारी किये जाने के बाद असांजे को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि 47 वर्षीय असांजे पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका से संबंधित गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक किया था। 

Web Title: Pamela Anderson sign online petition to free Julian Assange and to stop the USA Extradition

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे