अल-अक्सा मस्जिद के परिसर में फलस्तीनियों की इजराइल पुलिस से झड़प

By भाषा | Updated: June 18, 2021 18:33 IST2021-06-18T18:33:02+5:302021-06-18T18:33:02+5:30

Palestinians clash with Israeli police in the premises of Al-Aqsa Mosque | अल-अक्सा मस्जिद के परिसर में फलस्तीनियों की इजराइल पुलिस से झड़प

अल-अक्सा मस्जिद के परिसर में फलस्तीनियों की इजराइल पुलिस से झड़प

यरूशलम, 18 जून (एपी) यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद के परिसर में जुमे के नमाज के बाद फलस्तीनियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी इजराइल पुलिस के साथ छिटपुट झड़प हुई, जिसमें तीन प्रदर्शनकारी घायल हो गए।

इससे पहले अप्रैल और मई में सिलसिलेवार हिंसक झड़पों के बाद पिछले महीने इजराइल और गजा के बीच 11 दिन तक लड़ाई चली थी। अल-अक्सा मस्जिद इस्लाम में तीसरा सबसे पवित्र स्थल है जबकि बाइबिल में वर्णित मंदिरों का स्थान होने के चलते यहूदी इसे टेम्पल माउंट कहते हैं। यहां अकसर इजराइली और फलस्तीनियों के बीच हिंसा देखी जाती रही है। इस बार पुलिस ने परिसर में प्रवेश से परहेज किया और ज्यादा धैर्य के साथ काम लेती हुई दिखाई दी।

रेड क्रिसेंट इमरजेंसी सर्विस ने कहा कि रबड़ बुलेट से दो फलस्तीनी घायल हो गए जबकि तीसरा व्यक्ति पत्थर लगने से जख्मी हो गया। इस दौरान फलस्तीनी युवा परिसर के प्रवेश स्थल के पास खड़े पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंकते हुए दिखाई दिये। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने ग्रेनेड और रबड़ बुलेट का इस्तेमाल किया।

मंगलवार को हुई यहूदी अति राष्ट्रवादियों की रैली के जवाब में शुक्रवार की नमाज के बाद सैंकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि यहूदी अति राष्ट्रवादियों की रैली में ''अरबों तुम्हारी मौत आए'' और ''तुम्हारी बस्ती जल जाए'' जैसे नारे लगाए गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Palestinians clash with Israeli police in the premises of Al-Aqsa Mosque

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे