अफगान आतंकवादियों के हमले में पाकिस्तानी सैनिक की मौत
By भाषा | Updated: May 23, 2021 16:18 IST2021-05-23T16:18:54+5:302021-05-23T16:18:54+5:30

अफगान आतंकवादियों के हमले में पाकिस्तानी सैनिक की मौत
इस्लामाबाद, 23 मई (एपी) उत्तरपश्चिमी पाकिस्तान के एक सैन्य चौकी को निशाना बनाकर सीमा पार से अफगान आतंकवादियों की ओर से की गई गोलीबारी में एक पाकिस्तानी सैनिक की मौत हो गई।
पाकिस्तान की सेना ने एक बयान में बताया कि खैबर पख्तुनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में सीमा पार से हमले की यह घटना शनिवार देर रात हुई। बयान में बताया गया कि सैनिकों ने इस हमले का जवाब दिया लेकिन एक सैनिक की इस दौरान मौत हो गई।
अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है और सेना ने इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
बयान में बताया गया कि पाकिस्तान लगातार अफगानिस्तान से यह कहता आया है कि वह अपने सीमा क्षेत्र से हो रही इस तरह की घटनाओं पर नियंत्रण रखे। सेना ने कहा कि पाकिस्तान के भीतर हमला करने के लिए अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल हो रहा है और वह इसकी निंदा करती है।
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के उप प्रवक्ता फवाद अमान ने कहा कि अफगानिस्तान में ‘आतंकवाद का कोई केंद्र’ नहीं है और अफगानिस्तान में आंतकवादी गतिविधि को अंजाम दे रहे लगभग सभी आतंकवादी समूहों का अड्डा पाकिस्तान में है। उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादी पाकिस्तान से अफगानिस्तान में घुस रहे हैं और यहाँ लोगों को निशाना बना रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।