खैबर दर्रा आर्थिक गालियारे के विकास के लिये पाकिस्तान, विश्वबैंक के बीच 40.66 करोड़ डॉलर का समझौता

By भाषा | Published: December 14, 2019 04:15 PM2019-12-14T16:15:59+5:302019-12-14T16:15:59+5:30

अखबार ने कहा कि इस गालियारे के कारण स्थानीय संपर्क के बेहतर होने से अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच न सिर्फ व्यावसायिक आवागमन और आर्थिक गतिविधियों का विस्तार संभव हो सकेगा बल्कि निजी क्षेत्र के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

Pakistan, World Bank reach $ 406 million agreement for development of Khyber Pass | खैबर दर्रा आर्थिक गालियारे के विकास के लिये पाकिस्तान, विश्वबैंक के बीच 40.66 करोड़ डॉलर का समझौता

खैबर दर्रा आर्थिक गालियारे के विकास के लिये पाकिस्तान, विश्वबैंक के बीच 40.66 करोड़ डॉलर का समझौता

Highlights पाकिस्तान ने विश्वबैंक के साथ 40.66 करोड़ डॉलर के वित्तपोषण का समझौता किया इस गालियारे से खैबर पखतून प्रांत में एक लाख रोजगार के अवसर सृजित होने का अनुमान है।

 पाकिस्तान ने खैबर दर्रा आर्थिक गालियारे (केपीईसी) के विकास के लिये विश्वबैंक के साथ 40.66 करोड़ डॉलर के वित्तपोषण का समझौता किया है।

स्थानीय मीडिया ने इसकी जानकारी दी है। स्थानीय अखबार दी एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने कहा कि शुक्रवार को यहां आर्थिक मामलों के खंड में इस समझौते पर हस्ताक्षर किये गये।

अखबार ने कहा कि इस गालियारे के कारण स्थानीय संपर्क के बेहतर होने से अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच न सिर्फ व्यावसायिक आवागमन और आर्थिक गतिविधियों का विस्तार संभव हो सकेगा बल्कि निजी क्षेत्र के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

इस गालियारे से खैबर पखतून प्रांत में एक लाख रोजगार के अवसर सृजित होने का अनुमान है। इस परियोजना के तहत पेशावर से अफगानिस्तान सीमा पर स्थित तोरखम प्वाइंट तक 48 किलोमीटर लंबी चार लेन वाली सड़क का निर्माण किया जाना है। 

Web Title: Pakistan, World Bank reach $ 406 million agreement for development of Khyber Pass

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे