पाकिस्तान 12 महीनों में एफएटीएफ की नयी कार्य योजना को लागू करेगा :पाकिस्तानी मंत्री
By भाषा | Updated: June 25, 2021 22:07 IST2021-06-25T22:07:20+5:302021-06-25T22:07:20+5:30

पाकिस्तान 12 महीनों में एफएटीएफ की नयी कार्य योजना को लागू करेगा :पाकिस्तानी मंत्री
इस्लामाबाद, 25 जून पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) द्वारा दी गई नयी कार्य योजना को वह 12 महीने में लागू करेगा।
धन शोधन गतिविधियों और आतंकवाद को मुहैया होने वाले धन की निगरानी करने वाले इस वैश्विक संगठन द्वारा पाकिस्तान को ‘ग्रे (संदिग्ध)’ सूची में बरकरार रखे जाने के बाद यह बयान आया है।
धन शोधन पर रोक लगाने में पाकिस्तान के नाकाम रहने को लेकर एफएटीएफ ने यह कदम उठाया है। उसने पाकिस्तान से हाफिज सईद और मसूद अजहर सहित संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी संगठनों के कमांडरों तथा वरिष्ठ नेताओं को अभियोजित करने कहा है।
एफएटीएफ ने पाकिस्तान को रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कमियों को भी दूर करने करने कहा है।
संघीय ऊर्जा मंत्री हम्माद अजहर के हवाले से जियो टीवी ने कहा , ‘‘पिछली कार्य योजना आतंकवाद रोधी थी और नयी कार्य योजना धन शोधन रोधी होगी। ’’
मंत्री ने कहा कि सरकार धन शोधन रोधी योजना में जिक्र किये गये बिंदुओं को अगले 12 महीने में लागू करेगी।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में मौजूद संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादियों में जैश ए मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर, लश्कर ए तैयबा के संस्थापक सईद और इसके संचालन कमांडर जकीउर रहमान लख्वी शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।