पाकिस्तान ने ‘‘संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन’’ को लेकर भारतीय राजनयिक को किया तलब

By भाषा | Published: December 23, 2020 04:10 PM2020-12-23T16:10:14+5:302020-12-23T16:10:14+5:30

Pakistan summons Indian diplomat for "violation of ceasefire agreement" | पाकिस्तान ने ‘‘संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन’’ को लेकर भारतीय राजनयिक को किया तलब

पाकिस्तान ने ‘‘संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन’’ को लेकर भारतीय राजनयिक को किया तलब

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 23 दिसंबर पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास ‘‘संघर्ष विराम समझौते के भारतीय बलों’’ द्वारा कथित रूप से ‘‘उल्लंघन किए जाने को लेकर’’ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया है।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने आरोप लगाया है कि मंगलवार को हॉटस्प्रिंग और जंदरोट सेक्टरों में गोलीबारी के कारण 50 वर्षीय एक आम नागरिक की मौत हो गई और दो किशोर एवं चार साल का एक बच्चा घायल हो गए।

भारतीय पक्ष को 2003 संघर्षविराम समझौते का सम्मान करने, समझौते के उल्लंघन के इस मामले समेत अन्य घटनाओं की जांच करने और एलओसी एवं कामकाजी सीमा पर शांति बनाए रखने संबंधी बात करने को बुलाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan summons Indian diplomat for "violation of ceasefire agreement"

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे