पाकिस्तान में चीन से अधिक हुए कोरोना वायरस के मामले, कोविड-19 केसों की संख्या 85000 पार

By भाषा | Published: June 4, 2020 01:53 PM2020-06-04T13:53:08+5:302020-06-04T13:53:08+5:30

कोरोना वायरस की शुरुआत पिछले साल दिसंबर में चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान शहर से हुई थी. अब 17 देशों में चीन से ज्यादा कोविड-19 के मामले हैं.

Pakistan reports record single-day spike in coronavirus deaths | पाकिस्तान में चीन से अधिक हुए कोरोना वायरस के मामले, कोविड-19 केसों की संख्या 85000 पार

कोरोना वायरस के केसों की संख्या के मामले में पाकिस्तान दुनिया भर में 17वें नंबर पर है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान में कोरोना वायरस के चलते पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैंदुनियाभर में अभी तक 65 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 3.86 लाख से अधिक लोगों की जान गई है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले गुरुवार (4 जून) को चीन से अधिक हो गए। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में 4,688 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 85,246 हो गए। अमेरिकी ‘जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय’ के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के 84,160 मामलों के साथ चीन विश्व में वायरस से प्रभावित देशों की सूची में 18वें नंबर पर है और पाकिस्तान 17वें नंबर पर है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि अभी तक पाकिस्तान में वायरस से 1,770 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें से 82 लोगों की जान पिछले 24 घंटे में गई है। मंत्रालय ने बताया कि पिछने 24 घंटे में 4,688 नए मामले भी सामने आए। अभी तक 30,128 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

देश में संक्रमण के सबसे ज्यादा 32,910 मामले सिंध प्रांत से, इसके बाद पंजाब में 31,104, खैबर पख्तुनख्वा में 11,373, बलूचिस्तान में 5,224, इस्लामाबाद से 3,544, गिलगित-बाल्टिस्तान से 824, आजाद कश्मीर (पाकिस्तान के कब्जे वाले) में 285 मामले हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 20,167 नमूनों की जांच भी की गई। अभी तक देश में 615,511 लोगों की जांच हो चुकी है। चीन के वुहान से पिछले साल फैलने शुरू हुए इस वायरस से दुनियाभर में अभी तक 6,511,000 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 3,86,000 से अधिक लोगों की जान गई है।

भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा नए 9,304 मामले सामने आए हैं जबकि 260 लागों की मौत हो गयी है। इसके साथ ही गुरुवार  तक देश में संक्रमितों एवं इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर क्रमश: 2,16,919 और 6,075 हो गयी है। अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत अब कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,06,737 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,04,106 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ इसलिए अब तक करीब 47.99 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।’’

Web Title: Pakistan reports record single-day spike in coronavirus deaths

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे