पाकिस्तान ने हवाई अभियान के लिए अमेरिका से समझौते की रिपोर्ट को खारिज किया

By भाषा | Updated: October 23, 2021 18:07 IST2021-10-23T18:07:29+5:302021-10-23T18:07:29+5:30

Pakistan rejects report of agreement with US for air operations | पाकिस्तान ने हवाई अभियान के लिए अमेरिका से समझौते की रिपोर्ट को खारिज किया

पाकिस्तान ने हवाई अभियान के लिए अमेरिका से समझौते की रिपोर्ट को खारिज किया

इस्लामाबाद, 23 अक्टूबर पाकिस्तान ने शनिवार को तालिबान शासित अफगानिस्तान में खुफिया अभियानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र के उपयोग पर अमेरिका के साथ समझौते संबंधी खबरों को खारिज कर दिया।

विदेश कार्यालय ने उन खबरों से जुड़े मीडिया के सवालों के जवाब में एक बयान जारी किया, जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ सैन्य और खुफिया अभियान चलाने के लिए दोनों देशों के बीच एक समझौते को औपचारिक रूप देने का संकेत दिया गया था।

हालांकि, बयान में कहा गया, ''पाकिस्तान और अमेरिका के बीच क्षेत्रीय सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ लंबे समय से सहयोग जारी है और दोनों पक्ष नियमित रूप से चर्चा करते रहे हैं।''

सीएनएन न्यूज ने शुक्रवार को अमेरिकी संसद के सदस्यों के साथ हुई ब्रीफिंग के विवरण से परिचित तीन सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी थी कि अमेरिका अफगानिस्तान में अभियान चलाने के लिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने के लिए उसके साथ एक समझौते के करीब था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan rejects report of agreement with US for air operations

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे