पाकिस्तान दक्षेस सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है: विदेश कार्यालय

By भाषा | Updated: March 11, 2021 22:48 IST2021-03-11T22:48:21+5:302021-03-11T22:48:21+5:30

Pakistan ready to host SAARC conference: Foreign Office | पाकिस्तान दक्षेस सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है: विदेश कार्यालय

पाकिस्तान दक्षेस सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है: विदेश कार्यालय

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 11 मार्च पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह महत्वपूर्ण दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के लंबे समय से लंबित शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है।

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने यहां अपनी साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘पाकिस्तान दक्षेस सम्मेलन का आयोजन करने के लिए प्रतिबद्ध है...उसका मानना है कि दक्षेस शिखर सम्मेलन के आयोजन के दौरान आने वाली कृत्रिम बाधाओं को हटा दिया जाना चाहिए।’’

पिछला दक्षेस सम्मेलन 2014 में काठमांडू में आयोजित हुआ था।

वर्ष 2016 में दक्षेस सम्मेलन का आयोजन इस्लामाबाद में होना था लेकिन उस साल 18 सितम्बर को जम्मू कश्मीर के उरी में भारतीय सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले के बाद भारत ने ‘‘मौजूदा हालातों’’ के कारण सम्मेलन में भाग लेने में असमर्थता व्यक्त की थी।

बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान द्वारा इस्लामाबाद की बैठक में भाग लेने से इनकार करने के बाद शिखर सम्मेलन का आयोजन नहीं हो सका था।

चौधरी ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान उन रिपोर्टों को भी खारिज किया कि पाकिस्तान भारत से कोविड-19 टीके का आयात कर रहा है।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘पाकिस्तान ने भारत से कोविड-19 टीके के लिए कोई भी द्विपक्षीय खरीद समझौता नहीं किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan ready to host SAARC conference: Foreign Office

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे