पाकिस्तान पुलिस ने नाबालिगों के यौन शोषण मामले में चार संदिग्धों को किया गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 12, 2021 15:25 IST2021-09-12T15:25:27+5:302021-09-12T15:25:27+5:30

Pakistan police arrested four suspects in sexual abuse of minors | पाकिस्तान पुलिस ने नाबालिगों के यौन शोषण मामले में चार संदिग्धों को किया गिरफ्तार

पाकिस्तान पुलिस ने नाबालिगों के यौन शोषण मामले में चार संदिग्धों को किया गिरफ्तार

मुल्तान,12 सितंबर (एपी) पाकिस्तान पुलिस पूर्वी पंजाब प्रांत में एक विवाह घर में नाबालिगों का यौन शोषण करने और उनके अश्लील वीडियो बनाने के मामले में चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

पुलिस अधिकारी उमर दराज ने बताया कि गिरोह के चार संदिग्धों को शुक्रवार देर रात साहीवाल जिले से गिरफ्तार किया गया। इन्हें शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से इन सबको चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

दराज ने बताया कि पुलिस ने मोबाइल फोन और यूएसबी ड्राइव से 46 अश्लील वीडियो बरामद किए हैं, जिनसे कथित तौर पर यह संकेत मिलते हैं कि संदिग्धों ने आठ से 12 वर्ष के लड़कों के साथ कुकर्म किया है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि गिरोह का एक सदस्य शहर के मुख्य बस टर्मिनल में विक्रेता है और वह उन बच्चों को लालच देता था, जो या तो घरों से भागे होते थे या भीख मांगते थे। सबूतों से पता चला है कि इस अपराध में और भी लोग शामिल हैं।

गौरतलब है कि इस वर्ष की शुरुआत में संघीय जांचकर्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय बाल पोर्नोग्राफी से संबंध होने के संदेह में दो लोगों को गिरफ्तार किया था। उस मामले की जांच में पता चला था कि उनमें से एक व्यक्ति बच्चों का अश्लील वीडियो डार्क वेब पर डालता था। डार्क वेब इंटरनेट का ऐसा हिस्सा है, जहां केवल विशेष सॉफ्टवेयर के जरिए ही पहुंचा जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan police arrested four suspects in sexual abuse of minors

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे