पाकिस्तान में पत्रकार की एक रिपोर्ट से हड़कंप, इमरान खान के सलाहकार पद से असीम बाजवा का इस्तीफा, भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

By विनीत कुमार | Published: September 4, 2020 09:07 AM2020-09-04T09:07:14+5:302020-09-04T11:50:03+5:30

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सलाहकार के तौर पर काम कर रहे लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) असीम सलीम बाजवा ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। भ्रष्टाचार के लगे आरोपों के बाद उन्होंने ये घोषणा की है।

Pakistan pm imran khan top aide Asim Bajwa resigns over allegation of corruption | पाकिस्तान में पत्रकार की एक रिपोर्ट से हड़कंप, इमरान खान के सलाहकार पद से असीम बाजवा का इस्तीफा, भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

इमरान खान के सलाहकार पद से असीम बाजवा का इस्तीफा (फोटो- एएनआई)

Highlightsइमरान खान और पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के करीबी माने जाते हैं असीम सलीम बाजवा भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद इस्तीफे की घोषणा, पाकिस्तान के एक पत्रकार ने अपनी रिपोर्ट में किए हैं सनसनीखेज दावे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शीर्ष अधिकारी और करीबी लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) असीम सलीम बाजवा ने भ्रष्टाचार के लग रहे आरोपों के बीच अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी है। बाजवा ने कहा है कि वे सूचना और प्रसारण पर प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार पद से इस्तीफा देंगे।

सेना के पूर्व मुख्य प्रवक्ता रहे बाजवा ने एक टीवी शो के दौरान कहा कि वे अपना इस्तीफा शुक्रवार (आज) को पीएम इमरान खान को सौंपने जा रहे हैं।  

हालांकि, असीम बाजवा ने साथ ही ये भी साफ किया कि वे चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कोरिडोर (CPEC) ऑथोरिटी के चेयरमैन के तौर पर काम करते रहेंगे। पाकिस्तान के जियो न्यूज के अनुसार उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि ये प्रोजेक्ट देश का भविष्य है। मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मुझे अपना पूरा ध्यान CPEC पर लगाने की सहमति देंगे।'

बाजवा पर चार देशों में 99 कंपनियां बनाने का आरोप

पाकिस्तान के एक पत्रकार अहमद नूरानी ने हाल में अपनी रिपोर्ट में ये दावा किया था कि बाजवा, उनके परिवार और दोस्तों के नाम देश और विदेश में बड़े पैमाने पर संपत्ति दर्ज है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बाजवा के भाई, पत्नी और दो बेटे एक बड़ा बिजनेस प्रभुत्व रखते हैं, जिसने चार देशों में 99 कंपनियां बनाई हैं। इसमें पापा जॉन पिज्जा के 133 रेस्तरां की फ्रेंचाइजी भी शामिल है।

बाजवा पर ये भी आरोप लगे हैं कि उन्होंने मामले के सामने आने के बाद पाकिस्तानी पत्रकार को धमकी भी दी। इससे पहले भ्रष्टाचार के खुलासे के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने भी इमारन खान से बाजवा के खिलाफ एक्शन की मांग की थी। माना जा रहा है कि बढ़ते दबाव के बाद असीम बाजवा को इस्तीफा देना पड़ रहा है।

असीम बाजवा का आरोपों से इनकार

असीम बाजवा हालांकि अपने ऊपर लग रहे सभी आरोपों से अभी इनकार करते रहे हैं। उन्होंने कहा, 'ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं कि मेरा एक बेटा सियोन बिल्डर्स एंड एस्टेट (Pvt) लिमिटेड नाम की एक कंपनी का मालिक है, जिसे SECP में रजिस्टर्ड कराया गया है। इस कंपनी ने कभी कोई बिजनेस नहीं किया है और शुरू होने के बाद से ही निष्क्रिय है।'

बहरहाल, असीम बाजवा को लेकर हुए खुलासे के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचा है। पाकिस्तान की फैक्‍ट फोकस वेबसाइट ने ये खुलासे किए थे। रिपोर्ट में बताया गया गै कि कैसे सेना में असीम बाजवा के बढ़ते कद के साथ-साथ उनके परिवार का बिजनेस भी बढ़ता चला गया। असीम बाजवा पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के भी बेहद करीबी माने जाते हैं। 

English summary :
Lieutenant General (Retd) Asim Salim Bajwa, who is working as a special advisor to Pakistan Prime Minister Imran Khan, has announced his resignation from his post. He has announced this after allegations of corruption.


Web Title: Pakistan pm imran khan top aide Asim Bajwa resigns over allegation of corruption

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे