कर्ज चुकाने के वायदे पर कायम इमरान खान, पाकिस्तानी भैंसें बेचकर कर्ज से छुटकारे की आस

By जनार्दन पाण्डेय | Published: September 19, 2018 08:23 AM2018-09-19T08:23:19+5:302018-09-19T08:23:31+5:30

पाकिस्तान सरकार पर कर्ज और देनदारियों का भारी बोझ है। प्रधानमंत्री के विशेष सहायक (राजनीतिक मामले) नईम-उल-हक ने कहा कि सरकार मंत्रिमंडल के उपयोग के लिए रखे गए चार हेलीकॉप्टर भी नीलाम करेगी। इनका इस्तेमाल नहीं हो रहा है।

Pakistan PM Imran Khan Cuts Cost, Sells Luxury Cars, Helicopters & Buffalo | कर्ज चुकाने के वायदे पर कायम इमरान खान, पाकिस्तानी भैंसें बेचकर कर्ज से छुटकारे की आस

कर्ज चुकाने के वायदे पर कायम इमरान खान, पाकिस्तानी भैंसें बेचकर कर्ज से छुटकारे की आस

इस्लामाबाद, 19 सितंबरः पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान अपने मुल्क को दल-दल से निकालने के वायदे पर कायम हैं। पाकिस्तान अखबरों में छपी खबरों के अनुसार इमरान खान ने पाकिस्तान को वर्ल्ड बैंक के अरबों रुपये के कर्जों उबाराने के लिए कई फैसले किए हैं। उन्होंने सरकारी संपत्तियों को नीलाम कर के कर्ज चुकाने की सोची है। लेकिन इनमें एक बेहद नायाब बात सामने आई है। इस बाबत वह 100 से अधिक सरकारी लग्जरी कारों, कुछ हेलीकॉप्टरों को नीलाम कर रहे हैं। लेकिन इसी क्रम में उन्होंने पाकिस्तान सरकार के अधीन आने वाली भैंसों की नीलामी की भी घोषणा की है। ताकि इनसे मिलने वाले पैसों से कर्ज चुकाया जा सके।

भाषा की खबर के मुताबिक पैसे की कमी से जूझ रही पाकिस्तान की नयी सरकार कार किफायत बचाने के लिए लक्जरी कारों से लेकर भैंस तक की नीलामी कर रही है। नए प्रधानमंत्री इमरान खान की किफायत बरतने की मुहिम के तहत प्रधानमंत्री आवास की 102 लग्जरी कारों में से 70 कारें सोमवार को नीलाम की गयीं। 

मीडिया की रपटों के मुताबिक इन कारों के लिए बाजार से ऊंचा दाम मिला। अब प्रधानमंत्री आवास की आठ भैंसें बेचने की योजना है।खान के एक करीबी सहयोगी ने पिछले सप्ताह बताया था कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री आवास में आठ भैंसें पाल रखी थीं।इन्हें भी नीलाम किया जाएगा। 

पाकिस्तान सरकार पर कर्ज और देनदारियों का भारी बोझ है। प्रधानमंत्री के विशेष सहायक (राजनीतिक मामले) नईम-उल-हक ने कहा कि सरकार मंत्रिमंडल के उपयोग के लिए रखे गए चार हेलीकॉप्टर भी नीलाम करेगी। इनका इस्तेमाल नहीं हो रहा है।

पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि 70 कारों की पहली खेप बेची जा चुकी है। चौधरी ने दावा किया, ‘‘इन कारों को बाजार मूल्य अधिक दर पर बेचा गया है।’’ इनमें मर्सिडीज बेंज के चार नये मॉडल, आठ बुलेट प्रुफ बीएमडब्ल्यू, तीन 5000 सीसी एसयूवी और दो 3000 सीसी एसयूवी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान का कुल कर्ज बढ़कर पिछले वित्त वर्ष के अंत तक करीब 30 हजार अरब रुपये पर पहुंच गया है। यह पाकिस्तान के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 87 प्रतिशत है।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: Pakistan PM Imran Khan Cuts Cost, Sells Luxury Cars, Helicopters & Buffalo

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे