पाकिस्तान: गिलगित बाल्टिस्तान के लोगों ने सरकार को दी भारत में विलय की चेतावनी, स्कर्दू में विरोध प्रदर्शन तेज

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 30, 2023 09:58 AM2023-08-30T09:58:55+5:302023-08-30T10:14:38+5:30

पाकिस्तान के गिलगित बाल्टिस्तान में लोगों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार उनके खिलाफ दमन का रास्ता अख्तियार करेगी तो वो गृहयद्ध करेंगे और गिलगित बाल्टिस्तान का भारत में विलय कर देंगे।

Pakistan: People of Gilgit Baltistan warn government to merge with India, protests intensify in Skardu | पाकिस्तान: गिलगित बाल्टिस्तान के लोगों ने सरकार को दी भारत में विलय की चेतावनी, स्कर्दू में विरोध प्रदर्शन तेज

पाकिस्तान: गिलगित बाल्टिस्तान के लोगों ने सरकार को दी भारत में विलय की चेतावनी, स्कर्दू में विरोध प्रदर्शन तेज

Highlightsपाकिस्तान के गिलगित बाल्टिस्तान में लोगों ने सरकार को दी चेतावनीलोगों ने कहा कि अगर सरकार उनके खिलाफ दमन का रास्ता अख्तियार करेगी तो वो गृहयद्ध करेंगेसरकार ने अगर उनके नेताओं को रिहा नहीं किया तो वो गिलगित बाल्टिस्तान का भारत में विलय कर देंगे

इस्लामाबाद:पाकिस्तान के गिलगित बाल्टिस्तान में लोगों ने सरकार के खिलाफ बेहद तीव्र प्रदर्शन करते हुए चेतावनी जारी की है कि सरकार उनके खिलाफ दमन का रास्ता अख्तियार करेगी तो वो गृहयद्ध करेंगे और गिलगित बाल्टिस्तान का विलय पड़ोसी मुल्क भारत में कर देंगे।

गिलगित बाल्टिस्तान के लोगों ने अपने नेताओं की तत्काल रिहाई की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ एक बार फिर असंतोष व्यक्त करते हुए बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे और चेतावनी दी कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो गिलगित बाल्टिस्तान में सरकार के खिलाफ गृहयुद्ध होगा।

एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि गिलगित बाल्टिस्तान के स्कर्दू में एक मस्जिद के पास इकट्ठा हुई एक बड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए एक स्थानीय नेता ने कहा कि यदि पाकिस्तानी सरकार उनके नेताओं को गिरफ्तार करने की हिम्मत करती है, तो वे कारगिल के दरवाजे तोड़कर भारत में शामिल हो जाएंगे।

इसके साथ ही विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने गिरफ्तार अपने नेताओं की तत्काल रिहा करने की मांग की और कहा कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो वो गिलगित बाल्टिस्तान का "भारत में विलय" कर लेंगे। स्कर्दू में प्रदर्शनकारी लोगों की भीड़ आजादी के नारे लगा रही है और वो किसी से न डरने की कसमें खा रहे हैं। भीड़ को संबोधित करते हुए एक नेता सरकार को चेतावनी देते हुए कहते हैं, ''हम कारगिल जाएंगे और हमें कोई नहीं रोक पाएगा।"

मालूम हो कि इससे पहले भी गिलगित बाल्टिस्तान में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी सभाएं होती थीं। ताजा प्रदर्शन पाकिस्तान सरकार द्वारा गिलगित-बाल्टिस्तान में शिया मौलवी के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को लेकर हो रहा है। जिसमें भारी तादात में शिया मुसलमानों गिलगित बाल्टिस्तान के स्कर्दू में जमा हुए हैं।

Web Title: Pakistan: People of Gilgit Baltistan warn government to merge with India, protests intensify in Skardu

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे