पाकिस्तान के 60 साल के सांसद ने किया 14 साल की बच्ची से निकाह! पुलिस अब करेगी पूरे मामले की जांच

By विनीत कुमार | Published: February 23, 2021 01:35 PM2021-02-23T13:35:49+5:302021-02-23T14:00:47+5:30

पाकिस्तान के एक सांसद मौलाना सलाहउद्दीन अयूबी के 14 साल की बच्ची से निकाह को लेकर पुलिस जांच करेगी। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार सलाहउद्दीन अयूबी की उम्र 60 साल के करीब है।

Pakistan MP Maulana Salahuddin Ayubi marries with 14 yearls old girl probe ordered | पाकिस्तान के 60 साल के सांसद ने किया 14 साल की बच्ची से निकाह! पुलिस अब करेगी पूरे मामले की जांच

पाकिस्तानी सांसद पर 14 साल की बच्ची से निकाह का आरोप

Highlightsपाकिस्तान के जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के बलूचिस्तान से सांसद मौलाना सलाहउद्दीन अयूबी पर आरोपपिछले साल हुआ था निकाह, एक एनजीओ की अपील पर पुलिस सांसद के खिलाफ करेगी जांच पाकिस्तान के कानून के अनुसार 16 साल से कम उम्र की लड़की की शादी नहीं की जा सकती है

पाकिस्तान में एक सांसद के 14 साल की बच्ची से निकाह करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। हालांकि, ये मामला पुराना है लेकिन अब इस पर पाकिस्तान की पुलिस की ओर से जांच शुरू हो गई है। 

रिपोर्ट्स के अनुसार जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI-F) के बलूचिस्तान से सांसद मौलाना सलाहउद्दीन अयूबी पर आरोप है कि उन्होंने पिछले साल 14 साल की बच्ची से निकाह किया है, जो कि गैरकानूनी है। 

पाकिस्तान के कानून के अनुसार 16 साल से कम उम्र की लड़की की शादी नहीं की जा सकती है। साथ ही अगर कोई ऐसी शादी होती है और इसमें माता-पिता की मर्जी है तो उन्हें भी सजा मिल सकती है।

सलाहउद्दीन अयूबी की उम्र 60 साल के करीब

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चितराल में महिलाओं के लिए काम करने वाले एक NGO की अपील पर पुलिस इस मामले की जांच करने जा रही है।

पाकिस्तान के अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार लड़की जुघूर की गर्वमेंट गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा है और नौवीं कक्षा में पढ़ती है। 

इस स्कूल में लड़की की जन्म की तारीख 28 अक्टूबर 2006 दर्ज है। पाक मीडिया के अनुसार सलाहउद्दीन अयूबी की उम्र 60 साल के करीब है।  

चितराल पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सज्जाद अहमद ने बताया है कि कुछ दिन पहले एनजीओ की शिकायत पर पुलिस लड़की के घर पहुंची थी लेकिन पिता ने किसी प्रकार की शादी की बात से इनकार किया था और इस संबंध में एक एफिडेविट भी दिया था।

पाक ऑब्जर्वर के अनुसार सांसद ने अभी केवल पारंपरिक तौर पर निकाह किया है और इस संबंध में कोई विवाह का कार्यक्रम अभी आयोजित किया जाना है। बाद में जब स्थानीय प्रशासन के दूसरे अफसर जानकारी के लिए पहुंचे तो लड़की के पिता ने भरोसा दिलाया कि वे अपनी बेटी के 16 साल की उम्र होने तक विदा नहीं करेंगे।

Web Title: Pakistan MP Maulana Salahuddin Ayubi marries with 14 yearls old girl probe ordered

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे