पाकिस्तान: 12 साल के लड़के का यौन शोषण करने वाला मौलवी धरा गया, पिछले 6 महीने में 1300 से ज्यादा बच्चे शिकार

By भाषा | Published: September 21, 2019 02:59 PM2019-09-21T14:59:58+5:302019-09-21T14:59:58+5:30

पाकिस्तान में एक मौलवी द्वारा 12 साल के लड़के को हवस का शिकार बनाने का मामला सामने आया है। छात्र के पिता की शिकायत पर मौलवी को गिरफ्तार किया गया है लेकिन पड़ोसी मुल्क के एक गैर-सरकारी संगठन की रिपोर्ट वहां बच्चों के साथ हो रहे यौन अपराधों को लेकर चौंकाने वाला काला सच बयां करती है।

Pakistan: Maulvi arrested for sexually assaulting a boy student, 1304 children abused in 6 months | पाकिस्तान: 12 साल के लड़के का यौन शोषण करने वाला मौलवी धरा गया, पिछले 6 महीने में 1300 से ज्यादा बच्चे शिकार

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान में 12 साल के छात्र का यौन शोषण करने के आरोप में एक मौलवी को गिरफ्तार किया गया है।एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में पिछले 6 महीने में 1304 बच्चों को यौन उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा है।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मदरसे के एक छात्र का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में मौलवी को गिरफ्तार किया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

डॉन समाचार पत्र की खबर के मुताबिक 12 साल के बच्चे के पिता की शिकायत पर मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने बताया कि बच्चे की चिकित्सीय जांच में यौन उत्पीड़न की पुष्टि होने के बाद मौलवी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक राय मजहर इकबाल ने कहा, “मामले की उचित जांच के लिए डीएनए परीक्षण और अन्य कानूनी औपचारिकताओं सहित हर संभव कदम उठाए जाएंगे।”

खबर में कहा गया कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि मौलवी ने किसी और बच्चे का भी उत्पीड़न तो नहीं किया है।

इस बीच पाकिस्तान के एक एनजीओ की रिपोर्ट में सामने आया है कि देश में इस साल के शुरुआती छह महीनों में 1,300 से अधिक बच्चों ने किसी न किसी तरह का यौन उत्पीड़न झेला है।

जियो टीवी ने खबर दी कि इस रिपोर्ट में जनवरी से जून के बीच बच्चों के खिलाफ हुई यौन हिंसा की घटनाओं पर गौर किया गया और निष्कर्ष निकाला गया कि इस अवधि के दौरान चौंकाने वाले 1,304 मामले सामने आए हैं।

Web Title: Pakistan: Maulvi arrested for sexually assaulting a boy student, 1304 children abused in 6 months

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे