पाकिस्तान: ईशनिंदा के आरोप में भारी भीड़ द्वारा दूसरे समुदाय के शख्स को मारने की थी तैयारी, देखें वीडियो

By आजाद खान | Published: August 22, 2022 02:19 PM2022-08-22T14:19:48+5:302022-08-22T15:05:40+5:30

पाकिस्तानी पत्रकार नैला इनायत ने बताया कि आपसी विवाद के बाद एक दूसरे समुदाय के शख्स पर ईशनिंदा का आरोप लगा है। इस आरोप में भीड़ ने उसके घर पर हमला किया और पुलिस को कहा कि वे उसे उन्हें सौंप दें।

Pakistan hyderabad preparation to kill hindu man ashok kumar by huge mob on charges blasphemy watch video | पाकिस्तान: ईशनिंदा के आरोप में भारी भीड़ द्वारा दूसरे समुदाय के शख्स को मारने की थी तैयारी, देखें वीडियो

पाकिस्तान: ईशनिंदा के आरोप में भारी भीड़ द्वारा दूसरे समुदाय के शख्स को मारने की थी तैयारी, देखें वीडियो

Highlightsपाकिस्तान में एक दूसरे समुदाय के शख्स पर ईशनिंदा का आरोप लगा है। इस आरोप में उसके घर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई थी।इस घटना को लेकर भीड़ उसके घर में भी घुसने की कोशिश कर रही थी।

इस्लामाबाद:पाकिस्तान के हैदराबाद में एक समुदाय के सफाईकर्मी पर तथाकथित ईशनिंदा के आरोप में उसके घर मे घुसकर उसे मारने की कोशिश की गई है। इस घटना के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। 

वीडियो में यह देखा जा रहा है कि कैसे काफी शोरगुल के बीच भारी भीड़ सफाईकर्मी के घर में बालकनी के सहारे चढ़ने की कोशिश कर रही है। हालांकि घटना के वक्त पीड़ित अपने घर से बाहर नहीं निकला और पुलिस के आने का इन्तजार कर रहा था।

 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए मुबाशीर जैदी नामक पत्रकार ने एक ट्वीट किया है। ट्वीट में पत्रकार ने कहा है कि कैसे एक हिंसक भीड़ को हैदराबाद पुलिस ने तितर-बितर कर दिया जो एक समुदाय के शख्स को सौंपने की बात कह रहे थे। 

उन्होंने यह भी कहा कि यह भीड़ उस कर्मचारी पर ईशनिंदा का आरोप लगाकर पुलिस को उसे सौंपने को कह रहे थे जिसे पुलिस ने देने से इन्कार कर दिया था और बल का प्रयोग कर वहां जमा भीड़ को हटाया था। 

आपसी झगड़ा बदला ईशनिंदा के आरोप में, सफाईकर्मी हुआ गिरफ्तार

इस घटना पर बोलते हुए पाकिस्तानी पत्रकार और स्तंभकार नैला इनायत ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि दूसरे समुदाय के सफाईकर्मी अशोक कुमार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

उन्होंने यह भी बताया कि दुकानदार बिलाल अब्बासी के साथ आशोक का कुछ विवाद हो गया था जिस कारण बिलाल ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। उनके मुताबिक, इस विवाद के बाद उस पर कुरान के कथित अपमान को लेकर ईशनिंदा का आरोप लगा था। इस कारण उसके घर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई थी जो उसे बाहर निकालना चाह रही थी। 
 

Web Title: Pakistan hyderabad preparation to kill hindu man ashok kumar by huge mob on charges blasphemy watch video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे