पाकिस्तान की सरकार ने इस्लामाबाद में हिंदू मंदिर निर्माण की अनुमति दी

By भाषा | Updated: December 22, 2020 00:22 IST2020-12-22T00:22:24+5:302020-12-22T00:22:24+5:30

Pakistan government allows construction of Hindu temple in Islamabad | पाकिस्तान की सरकार ने इस्लामाबाद में हिंदू मंदिर निर्माण की अनुमति दी

पाकिस्तान की सरकार ने इस्लामाबाद में हिंदू मंदिर निर्माण की अनुमति दी

लाहौर, 21 दिसंबर पाकिस्तान की सरकार ने सोमवार को इस्लामाबाद में हिंदू मंदिर निर्माण की अनुमति दे दी। करीब छह महीने पहले यहां मंदिर निर्माण का कार्य कट्टर इस्लामिक समूहों के दबाव की वजह से रूक गया था।

कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी (सीडीए) ने सोमवार को लाहौर में एक अधिसूचना जारी करते हुए इस्लामाबाद के सेक्टर-9/2 में हिंदू समुदाय की शमशान भूमि की चाहरदीवारी निर्माण की अनुमति दे दी।

इससे पहले कुछ कट्टवादी धर्मगुरुओं ने सरकार को चेतावनी दी कि वे इस्लामाबाद में मंदिर के निर्माण की अनुमति न दें। सीडीए ने जुलाई में मंदिर के लिए तय स्थान पर चारदीवारी निर्माण का कार्य कानूनी कारणों का हवाला देते हुए रोक दिया था।

सरकार को धार्मिक मामलों पर सलाह देने वाली परिषद ने अक्टूबर में कहा था कि इस्लामाबाद या देश के किसी भी अन्य स्थान पर मंदिर निर्माण पर संवैधानिक या शरिया प्रतिबंध नहीं है।

योजना के अनुसार राजधानी के एच-9 प्रशासनिक खंड में कृष्ण मंदिर का निर्माण 20,000 वर्ग फुट जमीन के हिस्से पर होगा। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंदिर के लिए जमीन आवंटित की थी। मंदिर परिसर में अंतिम संस्कार स्थल (शमशान) के अलावा अन्य धार्मिक स्थल के ढांचे होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan government allows construction of Hindu temple in Islamabad

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे