पाकिस्तान ने विकिपीडिया को दी बैन करने की धमकी, 48 घंटे का अल्टीमेटम, जानें पूरा मामला

By विनीत कुमार | Published: February 2, 2023 02:56 PM2023-02-02T14:56:06+5:302023-02-02T15:05:15+5:30

पाकिस्तान ने वीकिपीडिया को बैन करने की बात कही है। पाकिस्तान के दूरसंचार नियामक ने दरअसल कुछ विवादित हिस्से वीकिपीडियो को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने को कहा है।

Pakistan gives 48 hour ultimatum to Wikipedia to ban over 'blasphemous’ content | पाकिस्तान ने विकिपीडिया को दी बैन करने की धमकी, 48 घंटे का अल्टीमेटम, जानें पूरा मामला

पाकिस्तान की वीकिपीडिया को धमकी

Highlightsवीकिपीडिया पर कुछ विवादित हिस्से हटाने के निर्देश पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण की ओर से दिए गए हैं।हालांकि, यह सार्वजनिक नहीं किया गया है वे कौन से विवादित हिस्से हैं जिसे पाकिस्तान सरकार हटाना चाहती है।माना जा रहा है कि ये ईशनिंदा से जुड़े हिस्से हैं, वीकिपीडिया को 48 घंटे में विवादित हिस्से हटाने की चेतावनी।

लाहौर: पाकिस्तान के दूरसंचार नियामक ने कहा वीकिपीडिया को प्रतिबंधित करने की धमकी दी है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार कि अगर 48 घंटे के भीतर वीकिपीडिया ने गैरकानूनी मानी जाने वाली सामग्री को प्लेटफॉर्म से नहीं हटाया तो इसे पाकिस्तान में ब्लॉक कर दिया जाएगा।

पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण की ओर से जारी किए गए एक बयान के अनुसार, उसने 'गैरकानूनी' सामग्री को हटाने के लिए पहले के निर्देश का पालन न करने पर विकिपीडिया को पहेल ही चेतावनी दे दी है और कार्रवाई भी की है। हालांकि, प्लेटफॉर्म के खिलाफ क्या कदम उठाए गए है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। 

बयान में कहा गया है कि अगर साइट विवादित सामग्री को हटाने में विफल रहती है तो उसे रोक दिया जाएगा।

प्रधिकरण ने कहा है कि निर्देशों को नहीं मानने पर वीकिपीडिया को 'पाकिस्तान में ब्लॉक' कर दिया जाएगा। हालांकि, ये भी साफ नहीं किया गया है कि वो कौन से विवादित हिस्से हैं जिसे प्राधिकरण हटवाना चाहता है। माना जा रहा है कि विवादित हिस्से ईशनिंदा से जुड़े हो सकते हैं।

ब्लूमबर्ग के अनुसार इंटरनेट प्रदाता नयाटेल (Nayatel) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वहाज-उस-सिराज ने बताया, 'यह धीमा हो गया है और निश्चित रूप से यह विशेष रूप से उन लोगों को प्रभावित करेगा जो शिक्षा और सूचना के उद्देश्यों के लिए विकिपीडिया का उपयोग करते हैं।'

इससे पहले भी पाकिस्तान ने ईशनिंदा के कानून की अवहेलन करने वाली सामग्री प्रसारित करने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के खिलाफ कार्रवाई की है।

 

Web Title: Pakistan gives 48 hour ultimatum to Wikipedia to ban over 'blasphemous’ content

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे