पाकिस्तान और नेपाल में आम चुनाव जल्द, जानें दोनों देश में कब पड़ेंगे वोट

By भाषा | Published: August 4, 2022 09:24 PM2022-08-04T21:24:16+5:302022-08-04T21:25:48+5:30

निर्वाचन आयोग ने देश के उच्चतम न्यायालय को आश्वासन दिया था कि वह चार अगस्त तक निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन पूरा कर लेगा।

Pakistan General elections likely held October General elections will be held in Nepal on November 20 | पाकिस्तान और नेपाल में आम चुनाव जल्द, जानें दोनों देश में कब पड़ेंगे वोट

सभी आपत्तियों का निपटारा कर दिया है।

Highlightsमतदाताओं और निर्वाचन क्षेत्रों की सूची प्रकाशित करेगा।पिछला आम चुनाव जुलाई 2018 में हुआ था।पाकिस्तान की वर्तमान नेशनल असेंबली का कार्यकाल अक्टूबर 2023 तक है।

इस्लामाबादः पाकिस्तान का निर्वाचन आयोग तय समय से एक साल पहले, अक्टूबर तक चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है। मीडिया की एक खबर में यह कहा गया। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन का काम पूरा कर लिया है और इस बारे में सभी आपत्तियों का निपटारा कर दिया है।

सूत्र ने कहा, ‘‘सभी राष्ट्रीय और प्रांतीय सीट के लिए सभी निर्वाचन क्षेत्रों में काम पूरा कर लिया गया है।’’ आयोग ने इससे पहले देश के उच्चतम न्यायालय को आश्वासन दिया था कि वह चार अगस्त तक निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन पूरा कर लेगा। सूत्र ने कहा कि आयोग अगस्त के अंत तक मतदाताओं और निर्वाचन क्षेत्रों की सूची प्रकाशित करेगा।

पिछला आम चुनाव जुलाई 2018 में हुआ था और पाकिस्तान की वर्तमान नेशनल असेंबली का कार्यकाल अक्टूबर 2023 तक है। सत्तारूढ़ गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) ने पिछले हफ्ते घोषणा की कि अगला आम चुनाव अगले साल अपने निर्धारित समय पर होगा। पीडीएम में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) समेत कई अन्य राजनीतिक दल शामिल हैं।

पीडीएम अध्यक्ष मौलाना फजलुर रहमान ने कहा, ‘‘आम चुनाव समय पर होंगे और मौजूदा सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।’’ वहीं, विपक्षी दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने कहा है कि देश में मौजूदा राजनीतिक संकट को खत्म करने का एकमात्र तरीका तत्काल निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराना है। पाकिस्तान अवामी मुस्लिम लीग (एएमएल) के प्रमुख शेख रशीद ने पिछले हफ्ते कहा था कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-संस्थापक आसिफ अली जरदारी अक्टूबर में आम चुनाव कराने के लिए राजी हैं।

नेपाल में 20 नवंबर को होगा आम चुनाव

नेपाल में 20 नवंबर को एक चरण में आम चुनाव होगा। प्रधानंमत्री शेर बहादुर देउबा की अगुवाई में मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को एक बैठक में यह निर्णय लिया। मंत्रिमंडल के सूत्रों के अनुसार नेपाल में प्रतिनिधि सभा और प्रांतीय एसेम्बली के सदस्यों के निर्वाचन के लिए 20 नवंबर को चुनाव होगा। नेपाल की प्रतिनिधि सभा में 275 सीटें हैं जिनमें से 165 सदस्य सीधे चुने जाते हैं।

बुधवार को सत्तारूढ़ गठबंधन की एक बैठक में 20 नवंबर को दोनों ही स्तरों के लिए चुनाव कराने पर सहमति बनी थी। मुख्य विपक्षी नेता और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी -लेनिनवादी) (सीपीएन-यूएमएल) के अध्यक्ष के पी शर्मा ओली ने यहां पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए चुनाव की घोषणा का स्वागत किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम चुनाव कराने के फैसले का स्वागत करते हैं क्योंकि यह स्वभाविक है।’’ संसद के निचले सदन एवं देश की सात प्रांतों की एसेम्बलियों के लिए पिछला चुनाव 2017 में दो चरणों में 26 नवंबर और सात दिसंबर को हुआ था। 

Web Title: Pakistan General elections likely held October General elections will be held in Nepal on November 20

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे