पाकिस्तान की अदालत ने अभिनेत्री के विरुद्ध जारी किया गिरफ्तारी का वारंट

By भाषा | Updated: September 8, 2021 22:32 IST2021-09-08T22:32:16+5:302021-09-08T22:32:16+5:30

Pakistan court issues arrest warrant against actress | पाकिस्तान की अदालत ने अभिनेत्री के विरुद्ध जारी किया गिरफ्तारी का वारंट

पाकिस्तान की अदालत ने अभिनेत्री के विरुद्ध जारी किया गिरफ्तारी का वारंट

लाहौर, आठ सितंबर पाकिस्तान की एक स्थानीय अदालत ने, लाहौर की एक ऐतिहासिक मस्जिद पर नाचने का वीडियो शूट करने के आरोप में “हिंदी मीडियम” फिल्म की अदाकारा सबा कमर पर दर्ज एक मामले के संबंध में बुधवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया।

लाहौर की मजिस्ट्रेट अदालत ने कमर और बिलाल सईद के विरुद्ध जमानती वारंट जारी किये जो लगातार अदालत की सुनवाई में पेश होने से बच रहे थे। इसके साथ ही अदालत ने अगली सुनवाई के लिए छह अक्टूबर की तारीख तय की।

पिछले साल लाहौर पुलिस ने मस्जिद वजीर खान को ‘अपवित्र’ करने के आरोप में कमर और सईद के विरुद्ध कानून की धाराओं में मामला दर्ज किया था। प्राथमिकी के अनुसार, दोनों ने मस्जिद के सामने नाचने का एक वीडियो शूट किया था। इस घटना पर पाकिस्तान के लोगों ने भी नाराजगी जताई थी।

पंजाब प्रांत की सरकार ने इस सिलसिले में दो वरिष्ठ अधिकारियों को भी बर्खास्त कर दिया था। सोशल मीडिया पर आलोचना का शिकार होने के बाद कमर और सईद ने माफी भी मांगी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan court issues arrest warrant against actress

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे