पाकिस्तान ने अमेरिका को दिखाई आंख, विदेश मंत्री बोले- उनके रहम की जरूरत नहीं 

By IANS | Published: January 18, 2018 08:50 PM2018-01-18T20:50:42+5:302018-01-18T20:54:52+5:30

पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने अमेरिका की सहायता खत्म करने के फैसले का जवाब दिया है।

Pakistan can live without American aid: External Affairs Minister | पाकिस्तान ने अमेरिका को दिखाई आंख, विदेश मंत्री बोले- उनके रहम की जरूरत नहीं 

पाकिस्तान ने अमेरिका को दिखाई आंख, विदेश मंत्री बोले- उनके रहम की जरूरत नहीं 

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान, अमेरिका के साथ अपने संबंधों में संतुलन स्थापित करने की कोशिश कर रहा है और सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस्लामाबाद, वाशिंगटन की सहायता के बिना रह सकता है लेकिन राष्ट्रीय अखंडता से समझौता नहीं करेगा। न्यूज इंटरनेशनल की गुरुवार को रिपोर्ट के अनुसार, वित्त पर सीनेट की स्थायी समिति को संबोधित करते हुए आसिफ ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आक्षेप के बाद वाशिंगटन के साथ संबंध सामान्य नहीं रह गए हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान लाखों अफगानिस्तान शरणार्थियों की और मेजबानी नहीं कर सकता। मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि पाकिस्तान लगातार अफगान शरणार्थियों के प्रत्यावर्तन और अफगानिस्तान के साथ सीमा प्रबंधन के लिए मदद मांगता रहा है।

विदेश मंत्री ने बैठक में कहा कि पाकिस्तान पर लगातार आक्षेप करना 'अफगानिस्तान में अमेरिकी विफलता की जिम्मेदारी पाकिस्तान पर थोपने के लिए है।'

उन्होंने कहा, "हमें उनके खिलाफ खड़ा होने की जरूरत है जिन्होंने हमपर आतंकवाद को आश्रय देने का आरोप लगाया है।" 
 

Web Title: Pakistan can live without American aid: External Affairs Minister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे