PAKISTAN: बिलावल भुट्टो ने सिंधु जल संधि को लेकर भारत को युद्ध की धमकी दी

By रुस्तम राणा | Updated: June 23, 2025 20:56 IST2025-06-23T20:56:21+5:302025-06-23T20:56:21+5:30

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख बिलावल ने कहा कि अगर भारत पानी देने से इनकार करता है तो "हमें फिर से युद्ध छेड़ना पड़ेगा।" संसद में बोलते हुए बिलावल ने भारत के कदम को खारिज कर दिया और संधि के अवैध निलंबन को लेकर जवाबी कार्रवाई की धमकी दी।

PAKISTAN: Bilawal Bhutto threatens India with war over Indus Water Treaty | PAKISTAN: बिलावल भुट्टो ने सिंधु जल संधि को लेकर भारत को युद्ध की धमकी दी

PAKISTAN: बिलावल भुट्टो ने सिंधु जल संधि को लेकर भारत को युद्ध की धमकी दी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने सोमवार को कहा कि अगर भारत सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) के तहत इस्लामाबाद को उसके हिस्से का पानी देने से इनकार करता है तो पाकिस्तान युद्ध की ओर बढ़ जाएगा।

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख बिलावल ने कहा कि अगर भारत पानी देने से इनकार करता है तो "हमें फिर से युद्ध छेड़ना पड़ेगा।" संसद में बोलते हुए बिलावल ने भारत के कदम को खारिज कर दिया और संधि के अवैध निलंबन को लेकर जवाबी कार्रवाई की धमकी दी।

उन्होंने सिंधु बेसिन की छह नदियों का जिक्र करते हुए कहा, "भारत के पास दो विकल्प हैं: पानी को उचित रूप से साझा करना, या हम सभी छह नदियों से पानी की आपूर्ति करेंगे।" उन्होंने आगे कहा, "सिंधु (सिंधु नदी) पर हमला और भारत का दावा है कि सिंधु जल संधि समाप्त हो गई है, और यह स्थगित है। सबसे पहले, यह अवैध है, क्योंकि आईडब्ल्यूटी स्थगित नहीं है, यह पाकिस्तान और भारत पर बाध्यकारी है, लेकिन पानी रोकने की धमकी संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुसार अवैध है।"

उनकी यह टिप्पणी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उस घोषणा के कुछ दिनों बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत 1960 के जल-बंटवारे समझौते को कभी बहाल नहीं करेगा, जिसे नई दिल्ली ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद स्थगित कर दिया था जिसमें 26 लोग मारे गए थे।

उनके इस बयान के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तीखी प्रतिक्रिया आई है, जिसने दो दिन पहले शाह की घोषणा को अंतर्राष्ट्रीय समझौतों के प्रति “बेशर्मी से अनादर” करार दिया था।

हालांकि, बिलावल ने बातचीत और सहयोग पर भी जोर दिया और कहा, "अगर भारत और पाकिस्तान बातचीत करने से इनकार करते हैं और अगर आतंकवाद पर कोई समन्वय नहीं होता है, तो दोनों देशों में हिंसा और बढ़ेगी।" 

उन्होंने भारत पर "राजनीतिक उद्देश्यों के लिए आतंकवाद को हथियार बनाने" का आरोप लगाया और दावा किया कि भारत ने वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) के मोर्चे पर पाकिस्तान के लाभ को उलटने के लिए कूटनीतिक रूप से काम किया। 

उन्होंने आरोप लगाया, "ऐसे समय में जब पाकिस्तान एफएटीएफ की ग्रे सूची से सफलतापूर्वक सफेद सूची में चला गया था, भारत ने झूठे आख्यानों और कूटनीतिक दबाव का उपयोग करके हमें ग्रे सूची में वापस खींचने का हर संभव प्रयास किया।"

बिलावल ने कश्मीर पर अंतरराष्ट्रीय समर्थन की ओर भी इशारा करते हुए कहा कि पाकिस्तान इस मुद्दे को वैश्विक स्तर पर उठाने में सफल रहा और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस विवाद पर मध्यस्थता करने की इच्छा का हवाला दिया। पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने न केवल सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया।
 

Web Title: PAKISTAN: Bilawal Bhutto threatens India with war over Indus Water Treaty

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे