पाकिस्तान ने मोईन उल हक को नियुक्त किया भारत में अपना नया उच्चायुक्त

By भाषा | Published: May 21, 2019 07:48 AM2019-05-21T07:48:01+5:302019-05-21T07:48:01+5:30

पाकिस्तान के नए विदेश सचिव के रूप में सोहेल महमूद की नियुक्ति के बाद से ही भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त का पद रिक्त था।

Pakistan appoints Mueenul Haq as High Commissioner to India | पाकिस्तान ने मोईन उल हक को नियुक्त किया भारत में अपना नया उच्चायुक्त

मोईन उल हक (फाइल फोटो)

पाकिस्तान ने सोमवार को मोईन उल हक को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त तय किया है। हक अभी फ्रांस में पाकिस्तान के राजदूत हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को भारत, चीन और जापान सहित करीब दो दर्जन देशों में पाकिस्तान के नये उच्चायुक्तों/राजदूतों की नियुक्ति को मंजूरी दी।

पाकिस्तान के नए विदेश सचिव के रूप में सोहेल महमूद की नियुक्ति के बाद से ही भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त का पद रिक्त था। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'नयी दिल्ली, भारत, बहुत महत्वपूर्ण है। सलाह-मशविरे के बाद मैंने फ्रांस में मौजूदा राजदूत मुईनुल हक को नियुक्त करने का फैसला लिया है। उन्हें दिल्ली भेजा जाएगा, आशा है कि वह बेहतर करेंगे।' 

कुरैशी ने कहा कि भारत में चुनावी प्रक्रिया खत्म होने वाली है और यह संभाव है कि चुनाव के बाद बातचीत/संबंधों का नया सिलसिला शुरू हो।

Web Title: Pakistan appoints Mueenul Haq as High Commissioner to India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे