पाक: रावलपिंडी में हुए धमाके में एक की मौत, सात घायल

By भाषा | Updated: December 4, 2020 18:00 IST2020-12-04T18:00:30+5:302020-12-04T18:00:30+5:30

Pak: One killed, seven injured in Rawalpindi blast | पाक: रावलपिंडी में हुए धमाके में एक की मौत, सात घायल

पाक: रावलपिंडी में हुए धमाके में एक की मौत, सात घायल

इस्लामाबाद, चार दिसंबर पाकिस्तान के रावलपिंडी में शुक्रवार को हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए। पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय रावलपिंडी में ही स्थित है।

पुलिस ने कहा कि बस अड्डे के पास पीर वधाई इलाके में खड़े एक रिक्शे में धमाका हुआ।

रावलपिंडी पुलिस के प्रवक्ता सज्जाद-उल-हसन ने संवाददाताओं से कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हसन ने कहा, '' धमाका किस तरह हुआ, इसको लेकर जांच की जा रही है।''

हालांकि, उन्होंने कहा कि आतंकी घटना की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता लेकिन जांच के बाद ही अंतिम निष्कर्ष पर पहुंच पाएंगे।

पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारियों द्वारा साक्ष्य जुटाए जाने के चलते इलाके की घेराबंदी की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pak: One killed, seven injured in Rawalpindi blast

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे