पाक रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान से खत्म हो गई इमरान खान के साजिश की कहानी'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 16, 2022 04:51 PM2022-10-16T16:51:48+5:302022-10-16T16:55:55+5:30

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा पाकिस्तान के संबंध में दिये बयान से स्पष्ट है कि इमरान खान की विदेशी साजिश कहानी झूठी थी।

Pak Defense Minister Khawaja Asif said, 'The story of Imran Khan's conspiracy ended with the statement of the US President' | पाक रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान से खत्म हो गई इमरान खान के साजिश की कहानी'

फाइल फोटो

Highlightsपाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अमेरिका द्वारा की गई आलोचना पर घेरा इमरान खान कोपीटीआई प्रमुख इमरान खान अपनी सत्ता के खिलाफ विदेशी साजिश की झूठी अफवाह फैला रहे थेअगर इमरान खान की बात में जरा भी सच्चाई होती तो क्या अमेरिका के राष्ट्रपति ऐसा बयान देते

इस्लामाबाद:पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा पाकिस्तान के संबंध में दिये बयान स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी सत्ता के खिलाफ विदेशी साजिश की झूठी अफवाह फैला रहे थे।

रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा कि अगर इमरान खान की बात में जरा भी सच्चाई होती तो क्या अमेरिका के राष्ट्रपति ऐसा बयान देते। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने एक चैरिटी कार्यक्रम में कहा था कि परमाणु हथियारों के संदर्भ में पाकिस्तान विश्व से "सबसे खतरनाक देशों में से एक" है। इसके साथ ही यूएस प्रेसिडेंट ने पाकिस्तान पर यह आरोप भी लगाया था कि उसके परमाणु कार्यक्रम में सामंजस्य की काफी कमी है और यह बेहद असुरिक्षत है।

राष्ट्रपति बाइडेन ने शनिवार को लोकतांत्रिक कांग्रेस अभियान समिति के स्वागत समारोह में कहा, "क्या किसी ने सोचा था कि हम ऐसी स्थिति में होंगे जहां चीन रूस और भारत के सापेक्ष पाकिस्तान को ज्यादा तरजीह देगा और ऐसा क्यों हैं हम इस बात का पता लगा रहे हैं।"

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बयान पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा कि हो सकता है कि अमेरिका पाकिस्तान द्वारा रूस-यूक्रेन युद्ध में आपनाई जा रही नीति के कारण ऐसा कह रहा हो।

इसके साथ ही मंत्री आसिफ ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की प्रतिक्रिया बेहद सधी और सतर्क है। हो सकता है कि पाकिस्तान कुछ दिनों के बाद जरूरत पड़ने पर यूएस राष्ट्रपति के बयान के संबंध में अपनी स्थिति का पुनर्मूल्यांकन करेगा।

उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में पाकिस्तान जिस तरह की गंभीर परिस्थितियों का सामना कर रहा है, उसे देखते हुए देश और जोखिम उठाने की स्थिति में नहीं है। हालांकि पाकिस्तान अपनी गरिमा को बनाए रखते हुए परमाणु कार्यक्रमों को यथावत जारी रखेगा।

रक्षा मंत्री आसिफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बयान को "दुर्भाग्यपूर्ण" बताते हुए कहा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र के तौर पर अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से देश के परमाणु ठिकानों की सुरक्षा कर रहा है और इसके लिए अमेरिका सहित विश्व के अन्य देशों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर आशंका जताते हुए कहा कि कहा कि हो सकता है कि अमेरिका को पाकिस्तान द्वारा यूक्रेन युद्ध पर अपनाये गये रुख से निराशा हुई हो। अमेरिका पर जबरदस्त हमला करते हुए उन्होंने कहा, "अगर वो हमें आंखों पर पट्टी बांधकर अपनी नीतियों के पालन की जिम्मेदारी देंगे तो हम उसे पसंद नहीं करेंगे।"

रक्षा मंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति से पाकिस्तान के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण पैदा करने की अपील करते हुए कहा कि पाकिस्तान परमाणु क्षमता वाला देश है। हम बहुत ही गंभीरता से अमेरिका सहित पूरे विश्व को शांत परमाणु कार्यक्रमों और उनकी सुरक्षा की गारंटी देते हैं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और अमेरिका को आपसी सम्मान और सहयोग के आधार पर अपने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाना चाहिए, लेकिन बाइडेन जैसे बयान संबंधों को मजबूत करने में योगदान नहीं करते हैं।

रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि अमेरिकी राष्ट्रपति के महज एक बयान देने से दोनों देशों के बीच जारी परस्पर संबंधों पर कोई नकारात्म प्रभाव पड़ेगा।"

Web Title: Pak Defense Minister Khawaja Asif said, 'The story of Imran Khan's conspiracy ended with the statement of the US President'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे