पाक सेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की, सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की

By भाषा | Updated: December 24, 2020 20:49 IST2020-12-24T20:49:03+5:302020-12-24T20:49:03+5:30

Pak Army Chief meets Prime Minister Imran Khan, discusses security situation | पाक सेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की, सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की

पाक सेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की, सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 24 दिसंबर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की और बाहरी एवं अंदरूनी सुरक्षा हालातों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर बताया कि जनरल बाजवा के साथ इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैयाज हामिद भी थे। उन्होंने पाकिस्तान की सेना से जुड़े पेशेवर मामलों तथा अंदरूनी एवं बाहरी सुरक्षा हालातों पर चर्चा की।

बयान के मुताबिक, संघर्ष विराम उल्लंघन की कथित घटनाएं तथा नियंत्रण रेखा के पास अकसर ‘‘उकसावे वाले उपायों’’ पर भी चर्चा की गई।

बयान में बताया गया, ‘‘यह संकल्प लिया गया कि पूरे देश के सहयोग से किसी भी कीमत पर मातृभूमि की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।’’

विपक्षी दलों द्वारा बुधवार से दूसरे चरण के विरोध की शुरुआत करने के बीच यह बैठक हुई है। खान को सत्ता से हटाने के लिए विपक्षी दलों ने बुधवार को खैबर पख्तूनख्वा के मारदान शहर में रैली आयोजित की थी।

पीडीएम का गठन राजनीति में पाकिस्तान की सेना के हस्तक्षेप का विरोध करने और चुनाव में फर्जीवाड़ा कर ‘‘कठपुतली’’ प्रधानमंत्री बनाने के विरोध में किया गया है। खान को सत्ता से हटाने और शक्तिशाली सेना के राजनीति में हस्तक्षेप बंद करने के लिए 11 दलों वाले गठबंधन ने बड़े शहरों में बड़ी रैलियां की हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pak Army Chief meets Prime Minister Imran Khan, discusses security situation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे