‘कोविड-19 रोकने में 70 फीसद प्रभावी है ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का टीका’

By भाषा | Updated: November 23, 2020 20:47 IST2020-11-23T20:47:09+5:302020-11-23T20:47:09+5:30

'Oxford University's vaccine is 70 percent effective in stopping Kovid-19' | ‘कोविड-19 रोकने में 70 फीसद प्रभावी है ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का टीका’

‘कोविड-19 रोकने में 70 फीसद प्रभावी है ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का टीका’

(अदिति खुराना)

लंदन, 23 नवंबर दवा निर्माता कंपनी एस्ट्राजेनेका ने सोमवार को कहा कि ब्रिटेन और ब्राजील में उसके कोविड-19 टीके के क्लीनिकल परीक्षण का अंतरिम विश्लेषण दर्शाता है कि यह औसतन 70 फीसद प्रभावी है।

इस तरह यह अपने टीके के परीक्षण नतीजे को सामने रखने और इस जानलेवा वायरस पर अंकुश पाने की आस जगाने वाली एक और कंपनी बन गयी है।

एस्ट्राजेनेका कंपनी ने एक बयान में बताया कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित किये गये कोविड-19 के टीके की पहली खुराक व्यवस्था में 90 फीसद असर नजर आया। इसे आधी खुराक और एक महीने बाद पूरी खुराक के तौर दी गयी थी। दूसरी खुराक व्यवस्था में इसका असर 62 फीसद रहा। इसमें भी दो पूर्ण खुराक एक महीने के अंतराल पर दी गयी।

उसने कहा, ‘‘ दोनों खुराक व्यवस्थाओं के संयुक्त विश्लेषण से (टीके का) प्रभाव 70.4 प्रतिशत देखा गया।’’

इस दवा कंपनी ने कहा कि एक स्वतंत्र डाटा सेफ्टी मोनिटरिंग बोर्ड ने तय किया कि यह विश्लेषण उसके प्राथमिक लक्ष्य को पूरा करता है और दर्शाता है कि टीके की दो खुराक लेने पर 14 या उससे अधिक दिनों के बाद कोविड-19 से सुरक्षा प्रदान करता है।

उसने कहा कि इस टीके से संबंधित कोई सुरक्षा चिंता सामने नही आयी तथा एजेडडी 1222 नामक इस दवा से दोनों ही खुराक व्यवस्था में कोई मुश्किल पैदा नहीं हुई।

बयान के अनुसार कंपनी ‘दुनियाभर में उन प्रशासनों के समक्ष नियामकीय आवेदन देने की तत्काल तैयारी करेगी जिनके पास सशर्त या शीघ्र मंजूरी देने की नियायमकी व्यवस्था है।’’

बयान के मुताबिक एस्ट्राजेनेका निम्न आय वाले देशों में टीके की शीघ्र और सुगम उपलब्धता विश्व स्वास्थ्य संगठन से आपात उपयोग सूचीबद्धता का अनुरोध करेगी।

ऑक्सफोर्ड टीका समूह के निदेशक और परीक्षण के मुख्य अध्ययनकर्ता प्रोफेसर एंड्रयू पोलार्ड ने कहा, ‘‘ये निष्कर्ष दिखाते हैं कि हमारे पास एक प्रभावी टीका है जो कई लोगों की जान बचाएगा। उत्साह की बात है कि टीके की पहली खुराक व्यवस्था 90 प्रतिशत तक प्रभावी हो सकती है और इसका इस्तेमाल किया गया तो योजनाबद्ध आपूर्ति के साथ अधिक से अधिक लोगों को टीका दिया जा सकता है।’’

इस टीके का इजाद ऑक्स्फोर्ड विश्श्वविद्यालय और उससे संबद्ध कंपनी वैक्सीटेक ने किया है।

एस्ट्राजेनिका कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पास्कल सोरिएट ने कहा, ‘‘आज इस महामारी के विरूद्ध हमारी लड़ाई में यह मील का पत्थर है। इस टीके की प्रभावकारिता और सुरक्षा इसकी पुष्टि करती है कि यह कोविड-19 के खिलाफ बड़ा प्रभावकारी होगा और इसका जनस्वास्थ्य आपात स्थिति पर तत्काल असर होगा।

इस बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, ‘‘ यह बहुत ही उत्साहजनक खबर है कि ऑक्सफोर्ड टीका परीक्षणों में इतना कारगर साबित हुआ है। आगे भी और सुरक्षा संबंधित परीक्षण जारी है लेकिन ये बहुत ही शानदार नतीजा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Oxford University's vaccine is 70 percent effective in stopping Kovid-19'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे